एक बार यूज़ करने के बाद फिर यूज़ नहीं करनी चाहिए प्लास्टिक की बोतल, वजह है ये घातक वैज्ञानिक कारण

Akanksha Tiwari

हम सभी अकसर उपयोग में आ चुकी बोतलों को दोबारा यूज़ करने से नहीं चूकते, वो भी बिना ये सोचे-समझे कि इसके कई सारे साइड इफ़ेक्ट्स भी हो सकते हैं. दरअसल, दुनिया में कई तरह का प्लास्टिक बनाया जाता है, जिससे कई तरह के ख़तरनाक पदार्थ भी विसर्जित होते हैं. प्लास्टिक की हर बोतल हानिकारक हो, ये ज़रूरी नहीं. ये जानने के लिए बोतल के नीचे छपे हुए इन Signs से ये पता लगाया जा सकता है कि ये बोतल हानिकारक है या नहीं:

1 or PET or PETE – इसे सिर्फ़ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

3 or 7 or PVC and PC – इससे ज़हरीले पदार्थ विसर्जित होते हैं.

2 or 4 or 5 and PP – इसे कई तरह से उपयोग में लाया जा सकता है.

इसके साथ ही प्लास्टिक की बोतलों से कई तरह के बैक्टीरिया भी उत्पन्न होते हैं.

वैज्ञानिक प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने को पेट्स के खाने के बर्तन में पानी पीने के बराबर मानते हैं. उनके हिसाब से प्लास्टिक की बोतल में उससे भी ज़्यादा जीवाणु पाए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि प्लास्टिक की बोतल में हर दिन बैक्टीरिया की वृद्धि होती है, इससे बचने के लिए बोतल को साबुन और गर्म पानी से अच्छे से धोकर ही इस्तेमाल करना चाहिए.

प्लास्टिक बोतल की नेक पर सबसे ज़्यादा बैक्टेरिया पाए जाते हैं, जिन्हें हम पानी पीते वक़्त निगल जाते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि बोतल में स्ट्रॉ डालकर पानी पीएं और नियमित रूप से उसकी सफ़ाई करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं