इंडोनेशिया गए और Yogyakarta शहर नहीं घूमा तो क्या घूमा, यहां है ब्रह्मा, विष्णु और महेश का मंदिर

Maahi

अगर आप घूमने-फ़िरने के शौकीन हैं और कोई ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जो ख़ूबसूरत भी हो और सस्ती भी तो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंडिया में नहीं, बल्कि इंडोनेशिया में है. आप जानते ही हैं कि इंडोनेशिया अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां का एक शहर है Yogyakarta जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. Yogyakarta अपनी ऐतिहासिक, साहसी और दर्शनीय चीज़ों के लिए फ़ेमस है. इंडोनेशिया जाने के लिए भारत से आसानी से फ़्लाइट मिल जाती हैं. साथ ही आपको ये भी बता दें कि भारत की करेंसी के मुक़ाबले इंडोनेशिया की करेंसी की कीमत बेहद कम है. ऐसे में आपका Foreign Trip का सपना भी पूरा हो जायेगा.

इंडोनेशिया के योग्यकर्ता में आप इन 6 ख़ूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं.

1. Mount Merapi

इंडोनेशिया के Yogyakarta में स्थित माउंट मेरापी घूमने-फिरने के लिए बेहद ही ख़ूबसूरत जगह है. ज्वालामुखी से प्रभावित इस जगह भले ही लोग जाने से कतराएं, लेकिन यहां ज्वालामुखी के कारण धुआं छोड़ते पहाड़ देखने में बेहद ख़ूबसूरत लगते हैं. शाम के वक़्त ये पहाड़ मानो ऐसे लगते हैं जैसे सिगरेट का धुआं छोड़ रहे हों.

2. Prambanan Hindu Temple

Yogyakarta में स्थित प्रसिद्द प्रम्बानन हिन्दू मंदिर 19वीं सदी में बना था. ये इंडोनेशिया और साउथ एशिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है. ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव को समर्पित ये मंदिर Yogyakarta शहर से लगभग 17 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में स्थित है. यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर की श्रेणी में रखा है. 154 फ़ीट ऊंचा ये मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

3. Borubudur Buddhist Temple

जबकि 9वीं शताब्दी में बना महायान बौद्ध मंदिर मजलांग, मध्य जावा, इंडोनेशिया में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर है. ये मंदिर 9वीं शताब्दी मेंशैलेन्द्र राजवंश के शासनकाल के दौरान बना था.

4. Timang Beach

Yogyakarta के Gunungkidu में स्थित तिमांग बीच सफ़ेद रेत के शानदार बीच में से एक है. यहां पनदन के हरे-भरे पेड़ और ख़ूबसूरत बीच पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं. तिमांग बीच Siung and Sundak बीच के मध्य में स्थित है. यहां तक पहुंचने के लिए आपको पहले Wonosari जाना होगा जो यहां से करीब 35 किमी दूर है. आप पास में ही डाकबोंग की ट्रेडीशनल मार्केट में शॉपिंग भी कर सकते हैं.

5. Goa Pindul

पिंडुल गुफ़ा शहर के मुख्य केंद्र वोनोसारी, गुनुंग किडुल से 7 किमी दूर दक्षिण में स्थित है. ज़मीन के अंदर कार्स्ट द्वारा बनाई गई पानी की गुफ़ा बेहद शानदार है. बड़ी सी गुफ़ा के अंदर पानी में ट्यूब के ज़रिए बोटिंग करने का मज़ा ही अलग है.

6. Jomblang Cave

जोम्ब्लांग गुफ़ा Yogyakarta के प्राकृतिक आकर्षण का प्रमुख़ है. ये गुफ़ा Gunung Kidul Regency के Semanu में स्थित है. Yogyakarta शहर से 90 मिनट की ड्राइव करके यहां पहुंचा जा सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं