शहीद मेजर विभूति ढौंढियाल के लिए उनकी पत्नी के आख़िरी शब्द सभी को भावुक कर गए

Sanchita Pathak

18 फरवरी 2019 को आसंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में देश के जवानों ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया. देश ने 4 जवानों को भी खोया, इन्हीं में से एक थे शहीज मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल.


मेजर ढौंढियाल के पार्थिव शरीर को सोमवार शाम उनके आवास लाया गया जहां उनके परिवार वालों और आम लोगों ने श्रद्धांजलि दी. 
 

News 18

शहीद मेजर ढौंढियाल की 10 महीने पहली ही शादी हुई थी. उनकी पत्नी नितिका कौल ने आखिरी सम्मान देते हुए बहादुरी दिखाई. शहीद मेजर के पास बैठकर वो एकटक उनको देख रही थीं. 

NDTV

ये दृश्य काफ़ी भावुक था. नितिका ने उन्हें आखरी विदाई देते हुए कहा: 

आपने मुझ से झूठ बोला कि आप मुझ से प्यार करते हैं… आप इस देश से मुझसे कहीं ज़्यादा प्यार करते हैं और मुझे इस बात की जलन भी हो रही है…हम सब आपसे प्यार करते हैं पर आप जो प्यार हम सबसे करते हैं, वो बहुत अलग है. आपने अपनी ज़िन्दगी ऐसे लोगों के लिए क़ुर्बान कर दी जिनसे आप कभी मिले भी नहीं. आप बहुत बहादुर हो. मुझे गर्व है कि आप मेरे पति हैं. मैं अपने आख़िरी सांस तक आपसे प्यार करूंगी, विभू. आपने मुझे काफ़ी सारी चीज़ें सिखाई. मेरी ये ज़िन्दगी आप ही के वजह से है. मुझे दुख हो रहा है कि आप जा रहे हो पर मुझे पता है कि आप हमेशा आस-पास रहोगे.

-नितिका कौल

आस-पास के लोगों के लिए नितिका ने ये कहा,

मेरा सबसे निवेदन है कि सहानुभूति दिखाने के बजाए मज़बूत बनें. ये इंसान हम सब से कही ज़्यादा ऊपर है. हमें इस इंसान को सैल्यूट करना चाहिए. जय हिन्द…

-नितिका कौल

News 18

मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल अप्रैल में अपनी शादी की पहली सालगिरह के लिए घर जाने वाले थे. मेजर के पार्थिव शरीर के आस-पास हज़ारों लोग खड़े थे और ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ के नारे लगा रहे थे.


शहीद मेजर ढौंढियाल का अंतिम संस्कार, Military Honour के साथ हरिद्वार में किया गया.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं