अगर आपसे कोई कहे कि आपका फ़ोटोशूट एक गिलहरी करेगी, तो आपके मुंह से पहला शब्द यही निकलेगा, ऐसा हो नहीं सकता या फिर ऐसा कैसे हो सकता है. आपका सवाल भी जायज़ है, आख़िर कोई छोटा सा जीव कैमरा कैसे हैंडल कर सकता है, पर हक़ीक़त यही कि कुछ गिलहरियां सच में फ़ोटोग्राफ़र बन गई हैं. सब्र करिए हम ये सारी बातें हवा में नहीं कर रहे, बल्कि हमारे पास इसका जीता-जगता सबूत भी है.
‘दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं होता’ ये जिसने भी कहा है सच ही कहा है. ये फ़ोटोग्राफ़र पिछले चार सालों से लाल गिलहरियों का फ़ोटोशूट कर रहा था. फ़ोटोग्राफ़र को इन गिलहरियों से बेहद लगाव है. फ़ोटोग्राफ़र ने पिछले चार सालों में इन नन्हीं गिलहरियों की बहुत सारी Activities अपने कैमरे में कैद की हैं.
चार साल बाद फ़ोटोग्राफ़र को ऐसा महसूस हुआ, मानों ये गिलहरियां उससे कहना चाह रही हों कि फ़ोटो खीचनें का एक मौका हमें भी दो. फिर क्या था तस्वीरें आपके सामने हैं, हक़ीक़त ख़ुद ही देख लीज़िए.