देखो-देखो एक गिलहरी के पीछे हैं अनेक गिलहरियां और कैसे कर रही हैं मस्त फ़ोटोग्राफ़ी

Akanksha Tiwari

अगर आपसे कोई कहे कि आपका फ़ोटोशूट एक गिलहरी करेगी, तो आपके मुंह से पहला शब्द यही निकलेगा, ऐसा हो नहीं सकता या फिर ऐसा कैसे हो सकता है. आपका सवाल भी जायज़ है, आख़िर कोई छोटा सा जीव कैमरा कैसे हैंडल कर सकता है, पर हक़ीक़त यही कि कुछ गिलहरियां सच में फ़ोटोग्राफ़र बन गई हैं. सब्र करिए हम ये सारी बातें हवा में नहीं कर रहे, बल्कि हमारे पास इसका जीता-जगता सबूत भी है.

‘दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं होता’ ये जिसने भी कहा है सच ही कहा है. ये फ़ोटोग्राफ़र पिछले चार सालों से लाल गिलहरियों का फ़ोटोशूट कर रहा था. फ़ोटोग्राफ़र को इन गिलहरियों से बेहद लगाव है. फ़ोटोग्राफ़र ने पिछले चार सालों में इन नन्हीं गिलहरियों की बहुत सारी Activities अपने कैमरे में कैद की हैं.

चार साल बाद फ़ोटोग्राफ़र को ऐसा महसूस हुआ, मानों ये गिलहरियां उससे कहना चाह रही हों कि फ़ोटो खीचनें का एक मौका हमें भी दो. फिर क्या था तस्वीरें आपके सामने हैं, हक़ीक़त ख़ुद ही देख लीज़िए.

1. अभी तो बस शुरुआत है, आगे कमाल देखिए

2. हैरान रह गए क्या?

3. सिर्फ़ प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़र ही ऐसा फ़ोटोशूट कर सकता है.

4. कसम से इतना क्यूट मूमेंट लाइफ़ में पहले कभी नहीं देखा

5. भाई आसान काम नहीं है फ़ोटोग्राफ़ी करना

6. अबतक ऐसा सीन सिर्फ़ किताबों में ही देखा होगा

7. ये कला हर किसी में नहीं होती

8. रह गए न दंग!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं