स्मार्टफोन के इस ज़माने में हर कोई स्मार्ट बनाना चाहता है. भले ही घर में खाने को कुछ ना हो, लेकिन जेब में 20 हज़ार वाला स्मार्टफ़ोन ज़रूर रखता है. भाई सामने वाले पर इम्प्रेशन भी तो बनाना होता है. अब तो फटे-पुराने कपड़े पहनने का ज़माना भी आ गया है इसलिए सामने वाले को भी शक नहीं होता कि बंदा ग़रीब है. एक ऐसा ही ग़रीब आदमी इन दिनों ट्विटर किंग का बना हुआ है, जिसके ट्विटर पर 48.4 फ़ॉलोवर्स हैं. ये बंदा इतना ग़रीब है कि इसके पास खाने के लिए रोटी भी नहीं है, लेकिन ट्वीट हर दिन करता है. अब कैसे करता, कहां से करता ये तो ऊपरवाला ही जाने.
आप भी देखिये इसके कुछ मज़ेदार ट्वीट, जो इसकी घनघोर ग़रीबी से निकले हैं.
1. सारे माउस बेचकर एक कंप्यूटर क्यों नहीं ख़रीद लेता?
2. तो भाई शादियों में जाना ज़रूरी है क्या?
3. सुना है शहर में आजकल आवारा कुत्ते पकड़ने वाले घूम रहे हैं.
4. अब मक्खियों का खाना भी नहीं छोड़ेगा क्या?
5. नंगा मत घूमा कर मच्छर काट लेंगे.
6. 2 साइज़ और बड़ा ले ले, खाना भी उसी में खा लेना.
7. इसी लिए हर वक़्त शौचालय में ताला लगा रहता है.
8. ट्वीट करने के लिए पैसे हैं, लेकिन रोटी खाने के लिए नहीं.
9. घर में बैठे-बैठे पलंग तोड़ने से अच्छा कुछ काम कर ले भाई.
10. जिस फ़ोन से स्नैपचैट कर रहा है, उसे बेचकर बिरयानी क्यों नहीं खा लेता.
11. एक बार बॉर्डर पर जाकर तो देख, सब कुछ मिलेगा वहां.
12. ऊपर वाला मेहनत करने वालों के छप्पर फाड़ता है, कामचोरों के नहीं.
13. शराबी की तरह हिलता-डुलता रहेगा, तो थप्पड़ ही खायेगा.
14. ऐसे जीने से अच्छा तो ट्यूबलाइट खाना ही बेहतर है.
15. हम तो आम आदमी हैं जी हम नहीं सूंघने वाले किसी का मुंह.
ये बंदा इतना ज़्यादा ग़रीब है कि, एक बार ग़लती से नहा रहा था, प्यास इतनी ज़्यादा लगी थी कि नाली में बह रहे उस नहाने के पानी को ही पी गया.