नौकरी से हटाये जाने के बावजूद लॉकडाउन में लोगों को घर पहुंचाया इस कैब ड्राइवर ने, दिल से सलाम!

Sanchita Pathak

बहुत कम लोगों को अपना काम बेहद पसंद होता है, ज़्यादातर लोग सिर्फ़ सर्वाइवल के लिए नौकरी करते हैं. विद्या शेल्के तब से ड्राइविंग जानती थी जब वो सिर्फ़ एक टीनेजर थीं. स्टीयरिंग व्हील के पीछे बैठकर एक-एक पल वो एन्जॉय करती थीं.


The Better India के मुताबिक़ कोविड- 19 लॉकडाउन के बाद देश और दुनिया के लाखों लोगों के जैसे ही विद्या ने भी अपनी नौकरी गंवा दी.  
27 वर्षीय विद्या मुंबई में कैब चलाती थीं. विद्या को अपने काम से बेहद ख़ुशी मिलती थी. विद्या मुंबई के मुलुंद में अपने पति और 2 बच्चों के साथ रहती है. 

Femina
मेरी पगार से घर का आधा ख़र्च चलता था, बच्चों पर ही ख़र्च होता था. नौकरी जाने का हम पर गहरा प्रभाव पड़ा पर मैं झुकने को तैयार नहीं थी. 

-विद्या

Femina

विद्या ने पैंडमिक के हालात में नौकरी न होते हुए भी लोगों की मदद करने की ठानी. विद्या ने लॉकडाउन में अलग-अलग जगहों पर फंसे लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने का ज़िम्मा लिया. विद्या ने 28 मार्च से ये काम शुरू किया और अब तक 200 लोगों को सुरक्षित घर पहुंचा चुकी हैं.


विद्या के बच्चे महाराष्ट्र के शिरडी में एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं.   

अनिल सामान के ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करते हैं. वो बहुत मेहनत करते हैं, और इस शहर में अकेले परिवार का पोषण करना मुश्किल है और मैं किसी भी तरह उनकी मदद करना चाहती थी. पहले मैंने बतौर ऑटोरिक्शा ड्राइवर शुरुआत की. सुरक्षा के लिहाज़ से रिक्शा चलाना ज़रा रिस्की था. ऐसे मौक़े पर मुझे एक टैक्सी-सर्विस कंपनी के लिए ड्राइव करने का मौक़ा मिला. नौकरी बदलने के बाद मैं अपने परिवार का पोषण करने और बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे रही थी. 

-विद्या

The Better India

बहुत सोचने के बाद विद्या ने लॉकडाउन में फंसे लोगों की सहायता करने का निर्णय लिया.  

ट्रेन और बस बंद हो गये थे और बहुत सारे लोग घरों तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे थे. मुझे हालात की गंभीरता का अंदाज़ा था और मैंने कुछ करने का निर्णय लिया. मेरे पति की कार थी जिसे में नौकरी में इस्तेमाल कर रही थी, मैंने गाड़ी उठाई, वीडियो मैसेज बनाया और सोशल मीडिया पर डाला. 

-विद्या

My Mahanagar

वीडियो डालने के 10 मिनट के बाद ही विद्या के पास कई फ़ोन आने लगे. बुज़ुर्गों से लेकर गर्भवती महिलाओं से लेकर मज़दूरों तक के. विद्या ने महाराष्ट्र के कोने-कोने तक ड्राइव करके लोगों को घर पहुंचाया. विद्या के ज़्यादातर कस्टमर्स एमरजेंसी केस वाले थे इसलिये उन्हें परमिशन में भी दिक्कत नहीं हुई.


विद्या ने सेफ़्टी गाइडलाइन्स का भी ध्यान रखा और मास्क पहनना अनिवार्य किया. उनकी कार में हैंड सैनिटाइज़र और एकस्ट्रा मास्क भी रखे रहते. विद्या प्रति किलोमीटर के 12 रुपये चार्ज करतीं और अगर सामने वाला नहीं चुका सकता तो उन्हें फ़्री में कैब सेवा देती.  

विद्या की कहानी हम सबके लिए एक उदाहरण है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे