क्या Sex किसी के लिए इतना ज़रूरी हो सकता है कि वो वक़ालत छोड़ कर बन जाए सेक्स वर्कर?

Rashi Sharma

वेश्यावृत्ति, देह व्यापार या प्रॉस्टिट्यूशन इन सारे शब्दों का एक ही मतलब होता है. ये एक ऐसा दलदल है, जिसके बारे में कोई भी महिला नहीं सोचना चाहती है. लेकिन कई बार ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर ऐसी परिस्थितियां खड़ी हो जाती हैं कि एक औरत को न चाहते हुए इसमें घुसना पड़ता है. पर क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि एक ऐसी औरत जिसके पास सब कुछ था, एक अच्छी ज़िन्दगी और जॉब थी, उसने अपने प्रोफ़ेशन को छोड़कर प्रॉस्टिट्यूशन की ज़िन्दगी को चुना. नहीं न, लेकिन एक औरत ने ऐसा ही किया है.

ब्राजील की इस महिला ने वक़ालत के अपने अच्छे-खासे करियर को केवल इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो एक प्रॉस्टिट्यूट बनना चाहती थी. 34 वर्षीय इस महिला का नाम Claudia de Marchi है. इनका मानना है कि इस प्रोफ़ेशन में उनको न केवल ज्यादा पैसे मिलते हैं, बल्कि उनको इसमें ज़्यादा जॉब सैटिस्फ़ैक्शन भी मिलता है.

एक वक़्त में अटार्नी रह चुकी Claudia de Marchi, जो संवैधानिक क़ानून में एक विशेषज्ञ के रूप में जानी जाती थी, ने पिछले साल अपनी नौकरी छोड़ दी और Capital Brasilia चली गई. वहां वो 1 घंटे की सेक्सुअल सर्विस देने के लिए एक आदमी से £150 यानि कि लगभग 12,433 रुपये लेती हैं.

अपना प्रोफ़ेशन बदलने के पीछे की सबसे बड़ी वजह वो अपनी पहली जॉब लाइन में, पुरुषों का दबदबा और स्वार्थपूर्ण व्यवहार को बताती हैं. जो उस समय बहुत ज़्यादा होता था. इसलिए उन्होंने पैसा कामने के लिए अपने शरीर का इस्तेमाल करना ज्यादा सही समझा, बजाय उसी ढर्रे पर चलने के. उन्होंने ये भी बताया कि इसके साथ ही उन्होंने एक ब्लॉग भी शुरू किया, जिसके ज़रिये वो उन दूसरी औरतों की मदद भी करने लगी, जो खुद के लिए सबसे अच्छा पाने की मांग करती थीं, फिर चाहे वो बिस्तर पर हो या उसके बाहर.

Mail Online से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि नारीवाद एक आज़ादी है, न कि एक दायित्व. आप क्या करना चाहती हैं और क्या नहीं ये तय करने का आपको पूरा हक़ है. और वही मैंने किया. मैंने अपनी ख़ुशी और जीवनाधार को ध्यान में रखते हुए ये फ़ैसला लिया है.’

इसके साथ ही वो कहती हैं कि ये एक बेहद ही तर्कसंगत तरीका है, यहां एक आदमी से सामने एक औरत द्वारा Sexual Pleasure (यौन सुख) की पेशकश करने में किसी भी तरह का विरोधाभास नहीं है. एक नारीवादी के रूप में मैं औरतों को एकजुट करना चाहती हूं और उनको उनके खुद के अस्तित्व से रू-ब-रू करवाना चाहती हूं. बजाय इसके कि वो आपस में ही लड़ती रहें. क्योंकि जब औरतें अपना कीमती समय एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में ही बर्बाद करती हैं, तो ये भी वर्चस्व का ही एक रूप है.

लेकिन 34 वर्षीय ये औरत, जो एक रात किसी के साथ बिताने के लिए £650 यानि कि लगभग 53,779 रुपये लेती है, खुद को एक प्रॉस्टिट्यूट नहीं मानती है, और कहती है कि वो किसी के साथ भी और सब कुछ केवल पैसे के लिए ही नहीं करेगी.

इसके साथ ही वो कहती है कि, उन्होंने केवल पढ़े-लिखे आदमियों के साथ सेक्स रिलेशन बनाये हैं और जो आदमी पढ़े-लिखे नहीं होते या उनके राजनैतिक विचारों से सहमत नहीं होते उनके साथ वो किसी भी तरह का रिलेशन नहीं रखती हैं. इसके अलावा वो उन्हीं क्लाइंट्स को दोबारा चुनती हैं, जिन्होंने पहली बार में उनको संतुष्ट किया हो.

आपको बता दें कि Claudia de Marchi इस काम में अपनी पहचान को छुपाने के लिए वो कोई उपनाम रखने रखने के बजाय अपना असली नाम ही बताती हैं. और वो इसमें गर्व महसूस करती हैं कि उन्होंने ये मुक़ाम हासिल किया है. Claudia de Marchi की मां भी उनके इस नए प्रोफ़ेशन को सपोर्ट करती हैं, इतना ही नहीं उनकी मां ने ही एक टीवी प्रोग्राम देखने के बाद उनको ये आईडिया दिया था, जिसमें एस्कॉर्ट्स की लग्ज़री लाइफ़ को दिखाया जाता था.

वो बताती हैं, ‘मुझे सेक्स करना पसंद है और अगर मुझे ये पसंद नहीं होता, तो मैं ये काम कभी कर ही नहीं पाती. यही वजह थी कि मैं पैसे कमाने के लिए उस रास्ते को चुना जो मुझे पसंद था.

मेरी शादी-शुदा ज़िन्दगी और मेरे अभी तक के सभी रिलेशन्स में सेक्स ही एक ऐसी चीज़ थी, जो बेहद स्पेशल थी. इसलिए मैंने बाकी सभी अच्छी चीज़ों और बातों को छोड़कर केवल सेक्स को इम्पोर्टेंस देने का फ़ैसला लिया.

Source: metro

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल