शॉपिंग करते-करते बीच सड़क महिला ने दिया बच्चे को जन्म और फिर सामान उठा चल दी घर

Akanksha Tiwari

चीन से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर गर्भवती महिला के साथ-साथ आम वय्कित भी चौंक जाएगा. हम आपको पूरा किस्सा बताएं, इससे पहले मां बनी इस महिला की हिम्मत को सलाम.

मामला चीन के ग्वांगदोंग शहर का है, बाज़ार से शॉपिंग कर घर के लिए लौट रही महिला को रास्ते को में ही लेबर पेन शुरू हो गया, उसने हाथ में पकड़ा हुआ सामान सड़क पर रख दिया और झुक कर सड़क पर ही ख़ड़ी हो गई. कुछ ही पल बाद देखते ही देखते ही सड़क पर बच्चे की किलकारियां गूंज उठी. हैरान करने वाली बात ये है कि महिला की हिम्मत देखिए, महिला बिना किसी की मदद लिए नवजात शिशु को सड़क के बीचों-बीच जन्म देने में सफ़ल रही.

एक ओर जहां सड़क के बीचों-बीच जन्में बच्चे की घटना से कई लोग हैरान थे, तो दूसरी ओर एक शॉप कीपर ने महिला की हालत को देखते हुए तुरंत एंबुलेंस और नर्स बुलाकर मदद पहुंचाई. वहीं महिला ने नर्स से मदद तो ली, पर अस्पताल जाने से इंकार कर दिया, क्योंकि वो अस्पताल जाकर अपने पैसे नहीं खर्च करना चाहती थी.

इसके बाद जैसे ही बच्चे की हालत सामान्य हुई, महिला बच्चा और सामान से भरा थैला उठाकर घर की ओर चल दी. वाकई इस महिला ने जो कर दिखाया, वो हर किसी के बस की बात नहीं.

कमज़ोर दिल वाले ये वीडियो न देखें.

https://www.youtube.com/watch?v=xk07MbWpPec
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं