ये स्वीडिश पायलट कोई आम पायलट नहीं है, इसकी योग करती हुई सेल्फीज़ ने मचा रखी है इंटरनेट पर धूम

Smita Singh

स्वीडन की Maria Pettersson कोई आम पायलट नहीं है, वो सोशल मीडिया पर एक सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. उनके Instagram पर 200K फॉलोवर्स हैं. ये पायलट दुनिया भर में योग करती हुई अपनी फ़ोटोज़ शेयर करती है और लोग इसके दीवाने बन चुके हैं. Ryanair एयरलाइन्स के लिए काम करने वाली 32 वर्षीय इस पायलट का ये पैशन है. उसने Instagram इसीलिए शुरू किया था, जिससे वो अपने एडवेंचरस फ़ोटोज़ को लोगों और अपने परिवार के साथ शेयर कर सके.

वो कभी विमान के साथ, कभी योग करते हुए तो कभी समुद्री तटों पर क्लिक की गई सेल्फी शेयर करती हैं. वो जैसी एन्वेंचरस लाइफ जी रही हैं, वो हम में से बहुत से लोगों के लिए सिर्फ़ सपना है. लेकिन उनकी फ़ोटोज़ तो हम लोग देख ही सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कैसी लगीं आपको ये फ़ोटोज़? मुझे यकीन है कि आप भी इस पायलट को फ़ॉलो करने लगेंगे. 

Source: boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं