इस लड़की ने पोस्ट की हैं बिना कपड़ों के योग करते हुए तस्वीरें. बस फिर क्या, हंगामा हो गया!

Komal

Kirsty Tavolacci, बॉडी पॉज़िटिविटी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनूठा तरीका आज़मा रही हैं. वो बिना कपड़ों के योग करते हुए न्यूड फ़ोटोज़ Instagram पर पोस्ट करती हैं. उन्हें 30,000 लोग फ़ॉलो कर रहे हैं. Kirsty का मानना है कि हम सभी को अपने प्राकृतिक स्वरूप को अपनाना चाहिए.

21 वर्षीय Kirsty मानती हैं कि जो वो करती हैं, वो एक तरह की आर्ट है. वो सबको बताना चाहती हैं कि प्राकृतिक स्वरूप में भी वो सहज और ख़ूबसूरत महसूस करती हैं. ख़ुद से प्यार करना सबको आना चाहिए.

जहां एक तरफ़ लोग उनके बोल्ड कदम को सराह रहे हैं, वहीं उन्हें नकारात्मक बातें कहने वालों की भी कमी नहीं है. लेकिन वो इसका जवाब देना भी जानती हैं.

उन्होंने लिखा कि पता नहीं लोग लड़कियों को सहज होते देख इतना चिढ़ते क्यों हैं. वो निडर लड़कियों को नीचा दिखाना चाहते हैं, बिना ये समझे कि अपने साथ सहज होने के लिए उन्हें कितना कुछ करना पड़ता है.

वो ऐसे कई लोगों के कमेन्ट का जवाब देती हैं, जो उन्हें बुरा कहते हैं. वो गंदे कमेंट्स को डिलीट करती हैं और बेहूदा लोगों को ब्लॉक. वो इन सबसे निपटना सीख चुकी हैं और सकारात्मकता फैलाने में जुट गयी हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं