एक लड़की अपने Rapist X-Boyfriend के साथ बरसों बाद आई स्टेज पर. दोनों ने मिलकर लिखी अपने उस अनुभव पर किताब

Jayant

Rape, दुनिया का सबसे घिनौना जुर्म है. कई बार तो लड़कियां इस दर्द में इतनी टूट जाती हैं कि उन्हें अपनी जान लेना ज़्यादा आसान लगने लगता है. इस तकलीफ़ में हम उनका साथ तो दे सकते हैं, लेकिन उनके दर्द के भागीदार नहीं बन सकते.

Elva के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. उनका रेप 16 साल की उम्र में उनके पहले बॉयफ्रेंड ने किया था. इस रिलेशन को अभी कुछ वक़्त ही बीता था कि Elva और उनके 18 साल के बॉयफ्रेंड ने कुछ वक़्त अकेले बिताने की सोची. इन पलों में वो प्यार के बहाव में बह रहे थे, लेकिन Elva इसके लिए तैयार नहीं थी. उन्होंने अपने दोस्त को रोकना चाहा. उनका बॉयफ्रेंड अपनी हदें पार कर चुका था और उसने Elva का Rape कर दिया.

Elva बताती हैं कि उस रात उन्हें नींद नहीं आई और शायद वो उनकी ज़िंदगी की सबसे लम्बी रात थी. उनका पूरा हफ़्ता रोने में गया. सबसे बुरी बात ये थी कि वो अपनी समस्या किसी से भी शेयर नहीं कर सकती थीं. कुछ दिनों बाद Elva ने अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़ लिया.

अपने इस रिश्ते के टूटने का दर्द उनके दोस्त को भी था और इन सालों में उसे भी एहसास हो गया था कि उसने क्या गलती की थी. लेकिन माफ़ी मांगने के लिए उसके पास Elva नहीं थी.

करीब 9 साल बाद कई रिश्तों में धोखा खाई हुई Elva को एक बार फिर अपने बॉयफ्रेंड की याद आई. इतने सालों में Elva इस बात को जान गई थीं कि उनके पहले बॉयफ्रेंड ने जानबूझ कर नहीं की थी.

उन्होंने अपने दोस्त को एक खत लिखा. Elva को यकीन नहीं हुआ कि उनका बॉयफ्रेंड भी अपनी गलती को मान रहा था और ये दोनों एक बार फिर एक साथ हो गए.

अपनी पूरी कहानी Elva और उनके बॉयफ्रेंड ने एक स्टेज शो के दौरान बताई. जहां कई बार दोनों की आंखों में आंसू साफ़ देखे जा रहे थे. कई बार हम अंजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिसे ज़िंदगी हमें सुधारने का मौका नहीं देती. Elva और उनके बॉयफ्रेंड काफ़ी किसमत वाले हैं, जो उन्होंने अपनी गलती का एहसास हुआ और उसे सुधारने का मौका भी मिला. 

Image Source: news.com

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं