पैर फैलाकर फ़ोटो खिंचवाने का चल पड़ा ट्रेंड. अजीब मुंह बनाकर सेल्फ़ी लेना क्या कम Irritating था?

Sanchita Pathak

2017 की शुरुआत से ही हमारे सामना कई तरह के फ़ैशन और मेकअप ट्रेंड से हुआ. इस साल अजीबो-गरीब Makeup करके Instagram पर तस्वीरें डालने का भी ट्रेंड शुरू हो गया. इसमें Reverse Winged Eyeliner, Nose Hair Extension की तस्वीरें तो आपने भी देखी होंगी.

फ़ैशन के नाम पर ऐसे कपड़े भी देखने को मिले, जिनका इस्तेमाल हमारी मम्मी पोछा बनाने के लिए भी ना करें.

2017 के Instagram Trends में जुड़ गया है पैरों को फैलाकर सेल्फ़ी लेने का ट्रेंड.

न सिर्फ़ सेलेब्स, बल्कि Vlogger और आम जनता भी इस ट्रेंड को Follow कर रही है और इंस्टाग्राम पर फ़ोटोज़ डाल रही है.

अकसर महिलाओं से ये उम्मीद की जाती हैं कि वो Cross-Legged या पैर समेटकर, कम से कम जगह लेकर बैठें. ऐसा कहा जाता है कि पैर फैलाकर बैठना महिलाओं को शोभा नहीं देता.

महिला सशक्तिकरण के लिए मॉडल्स ने इस पोज़ में फ़ोटो डालनी शुरू की है. इसका मकसद भले ही नेक हो, तस्वीरें बेहद अजीब हैं.

Source- The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं