किसी की किस्मत इतनी जबर कैसे हो सकती है? 29 नवंबर को Veronica Buchanan की किस्मत फुल सपोर्ट में थी. अमेरिका के Missouri राज्य में रहने वाली इस महिला ने 10 डॉलर की लॉटरी टिकट ख़रीदी, जिसे स्क्रैच करने पर उसे 1000 डॉलर का ईनाम मिला.
कायदे से हर कोई इन पैसों को कहीं ख़र्च करने की सोचता है. Veronica ने दोबारा अपनी किस्मत को आज़माया. 10 डॉलर का एक और लॉटरी टिकट ख़रीदी. 10 डॉलर की टिकट से इस बार 1,00,000 डॉलर का ईनाम निकला. 1,00,000 डॉलर का मतलब 6 करोड़ 43 लाख भारतीय रुपये. इतने पैसे आपके ज़िंदगी को आरामदायक… बहुत आरामदायक बनाने के लिए काफ़ी हैं.
अगर आपको इतने पैसे मिल जाते, तो आप उनका क्या करते?
Feature Image: Fixin To Scratch