दुनिया के इस सबसे सस्ते होटल का किराया है मात्र 26 रुपये और ये एक फ़्लोटिंग होटल है

Jayant

ताज, ओबरॉय, द ललित्स जैसे होटल्स के बारे में तो आप सब ने सुना होगा. इनकी खूबसूरती और लग्ज़री के सब कायल हैं. बड़े-बड़े रूम्स और फैसिलिटीज़ इन होटल्स की शोभा बढ़ाती हैं. लेकिन आज  बड़े और शानदार होटल्स के बारे में नहीं, बल्कि हम आपको दुनिया के सबसे सस्ते होटल के बारे में बता रहे हैं.

 

 

 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बहने वाली नदी बुरीगंगा में तैरते इस होटल का एक रात का किराया मात्र 26 रुपये है. लेकिन सिर्फ़ पैसे पर न जाएं, यहां सुविधाओं के नाम पर आपको सिर्फ़ बिस्तर पर सोने की जगह मिलेगी. बताया जाता है कि इस लम्बे बेड को करीब 17 लोगों के साथ शेयर करना पड़ता है. हर कस्टमर को एक लॉकर दिया जाता है, ताकि वे अपना सामान सुरक्षित रख सकें. होटल में न तो टीवी है और न ही डाइनिंग एरिया. नहाने के लिए भी लोगों को नदी का पानी इस्तेमाल करना पड़ता है. खाने के लिए कस्टमर को बाहर जाना पड़ता है, लेकिन पीने के लिए फ्रेश वाटर और टॉयलेट की व्यवस्था यहां मिल जाती है.

 

 

 

इस होटल के पास भी कुछ रेग्युलर कस्टमर हैं, जो यहां करीब 40 सालों से रुक रहे हैं. यहां के मालिक 46 वर्षीय मुहम्मद मुस्तफा मियां ने बताया कि ‘हमारे इस होटल में प्राइवेट केबिन और बेड भी हैं. ज्यादातर कमरे हमेशा फुल रहते हैं. हालांकि, इस होटल में हम किसी को भी लगातार 3 महीने से ज्यादा नहीं रुकने देते हैं.’

 

 

 

 

ये होटल असल में उन लोगों के लिए है, जो ढ़ाका छोटे-मोटे व्यापार के लिए आते हैं और रुकने में पैसे बर्बाद करना अफोर्ड नहीं कर सकते. 

All Image Source: bhaskar

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका