जवानी में स्काइडाइविंग करने में गला सूख जाता है और ये 101 साल के दद्दू शौक से कर रहे हैं

Kundan Kumar

ये शख़्स दूसरे विश्व-युद्ध का हिस्सा रहा था. इसलिए ये कारनामा Verdun Hayes के लिए बड़ी बात नहीं है. इसमें खास ये है कि Verdun Hayes अब 101 साल के हो चुके हैं और उन्होंने 15,000 फ़ीट की ऊंचाई से स्काइडाइविंग की है. इसके साथ ही वो दुनिया के सबसे उम्रदराज़ स्काईडाइवर बन गए.

इस स्काइडाइविंग में और भी बहुत कुछ ख़ास था. Verdun Hayes ने अपनी तीन पुश्तों के साथ ये कारनामा किया है. स्काइडाइविंग में उनके साथ उनका बेटा (Bryan,74), पोता (Roger,50), पोते की बेटी (Ellie,21) और बेटा (Stanley,16) भी थे.

Verdun Hayes अपनी जवानी के दिनों की कहानी सुनाते हुए बताते हैं कि ‘मुझे खुद भी भरोसा ही नहीं होता है कि मैं कैसे दूसरे विश्व युद्ध में बच कर वापस आ गया. इस जंग में एक ही झटके में मैंने अपने कई दोस्त खो दिए’.

Verdun Hayes के परिवार के सदस्य ऑनलाइन डोनेश्न पेज चला रहे हैं, जिसकी रकम Royal British Legion को जाएगी, जिससे सेना के जवानों और उनके परिवार को मदद मिल सके.

Source: dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं