पिछले साल तुर्की में हुई रुसी अम्बेसडर की हत्या की फ़ोटो हर अख़बार की सुर्ख़ी बनी थी. इस फ़ोटो को लेने वाले फ़ोटोग्राफ़र Burhan Ozbilici ने जान पर खेल कर इस तस्वीर को लिया था. 25 देशों के 80 फ़ोटोग्राफ़रों की 80 हज़ार तस्वीरों को पछाड़ते हुए इस तस्वीर ने 2017 World Press Photo कॉम्पटीशन में पहला स्थान प्राप्त किया है.
इसके अलावा भी कई ऐसी तस्वीरें रहीं, जिन्हें लोगों की प्रशंसा मिलने के साथ ही अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आज हम 2017 वर्ल्ड प्रेस फ़ोटो कॉम्पटीशन के दौरान दिखाई गई कुछ ऐसी ही चुनिन्दा तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हें समाचार की सुर्ख़ियों से ले कर सोशल मीडिया पर जगह दी गई थी.
सेकंड प्राइज़ पाने वाले General News के Sergey Ponomarev.
Sergey Ponomarev ने 12 नवम्बर को Mosul युद्ध के दौरान Qayyara के मैदान में फंसे एक परिवार की फ़ोटोज़ ली थीं.
लंबी फ़ोटो श्रृंखला के लिए Valery Melnikov को पहला पुरस्कार दिया गया है.
उन्होंने Luhanskaya के एक गांव में हवाई हमले से तबाह हुए एक घर से बचते कपल की फ़ोटो ली थी.
Contemporary Issues श्रेणी में Amber Bracken को पहला स्थान मिला है.
North Dakota के Standing Rock में ऑयल पाइपलाइन का विरोध करने वाले लोगों पर काली मिर्च का स्प्रे किया गया था, जिससे राहत पाने के लिए एक व्यक्ति दूध डाल रहा था.
People श्रेणी में Magnus Wennman को पहला स्थान दिया गया.
इस तस्वीर में दिखाई देने वाली 5 साल की माहा Debaga के एक रिफ्यूजी कैंप में लेटी हुई थी, जिसके सिर पर उसकी मां हाथ फेरती हुई दिखाई दे रही है.
नेचर की श्रेणी में Francis Perez ने पाया पहला स्थान.
उन्होंने स्पेन के Canary Islands पर एक कछुए की तस्वीर ली थी.
सामान्य ख़बरों की श्रेणी में पहला पुरस्कार पाने वाले Daniel Berehulak.
ये तस्वीर 6 साल की Jimji की है, जिसके पिता की हत्या एक ड्रग्स डीलर ने कर दी थी.
People श्रेणी में दूसरा पुरस्कार Antonio Gibotta को मिला.
उन्होंने ये तस्वीर स्पेन के Alicante में होने वाली ‘Floured War’ के दौरान खींची थी.
स्पोर्ट्स श्रेणी में तीसरा स्थान Kai Pfaffenbach को मिला.
उन्होंने ये तस्वीर ब्राज़ील में हुए ओलम्पिक खेल के दौरान 100 मीटर रेस में ली थी, जिसमें Usain Bolt हवाओं से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
स्पॉट न्यूज़ के लिए Ameer Alhalbi को मिला दूसरा प्राइज़.
Aleppo के पास हुए बम धमाके में घायल बच्चे को बचाने की कोशिश करते सीरियन सिविल डिफेंस के वालंटियर्स की तस्वीर के लिए उन्हें ये पुरस्कार दिया गया है.
नेचर कहानी श्रेणी में Brent Stirton को पहला स्थान दिया गया.
उन्होंने साउथ अफ्रीका के Hluhluwe Umfolozi Game Reserve में एक मरे हुए काले गैंडे की तस्वीर ली थी.
जनरल न्यूज़ के लिए Alessio Romenzi को तीसरा स्थान दिया गया.
Islamic State के ख़िलाफ़ लड़ाई में एक घायल सैनिक को उसके साथी द्वारा मदद किए जाने की तस्वीर को खींचा था.
जनरल न्यूज़ में पहला स्थान Laurent Van der Stockt को दिया गया.
उन्होंने यह तस्वीर इराक़ के Mosul में ली थी, जहां इस्लामिक स्टेट्स के आतंकवादियों की तलाश में सिपाही एक घर में घुसे थे, जिन्हें देख कर सारा परिवार डर गया था.
स्पोर्ट्स श्रेणी के सिंगल में Tom Jenkins ने पाया पहला स्थान.
उन्होंने एक रेस के दौरान घोड़े से गिर रही Jockey Nina Carberry को कैमरे में कैद किया था.