ज़मीन से 8500 फीट की ऊंचाई. तापमान करीब -50 Degree Celsius. चारों तरफ़ बर्फ़ से ढ़के पहाड़ और हवा में पेट खाली कर सुकून का एहसास करते आप. ये अनुभव सुनने में ये जितना रोमांचक लग रहा है, उतना ही असलियत में भी सही है.
ये है दुनिया की सबसे खतरनाक टॉयलेट. अल्ताई पहाड़ के ऊपर साइबेरिया का सबसे ऊंचा मौसम केंद्र बना है. यहां के वैज्ञानिकों ने अपने रोज़मर्रा की सबसे बड़ी ज़रूरत को रोमांचक बना दिया.
लकड़ी का ये छोटा-सा चैम्बर पहाड़ी के किनारे पर है. आधे पहाड़ पर और आधे हवा में लटके इस टॉयलेट पर बैठ कर अच्छे-अच्छों के बंद पेट खुल जाते होंगे.