लाइब्रेरी गये हो या नहीं पर जानो 1160 साल पहले खुली एक लाइब्रेरी के बारे में जो आज भी चल रही है

Sanchita Pathak

लाइब्रेरी… ये शब्द सुनते ही कुछ लोग उबासी लेने लगेंगे, कुछ लोगों को Crush को फ़ॉलो करना याद आयेगा और कुछ लोगों को कलम पर कलम और कॉपी पर कॉपी ख़त्म करना. लाइब्रेरी है बड़ी इंट्रेस्टिंग जगह.


जो भी हो, दुनिया में शायद ही कोई शख़्स हो जिसने कभी लाइब्रेरी में कदम न रखा हो. लाइब्रेरी से प्रेम हो या न हो पर क्या आप जानते हैं 1100 से ज़्यादा साल पुरानी एक लाइब्रेरी के बारे में जो आज भी चल रही है?  

Business Insider
Faena

मोरक्को के फ़ेज़ की लाइब्रेरी 


मोरक्को के फ़ेज़ शहर में है अल-क़ारावियन लाइब्रेरी जिसे 859 ईस्वी में खोली गई थी. ये लाइब्रेरी विश्व की सबसे पुरानी लगातार चलने वाले विश्वविद्यालय का हिस्सा है. छोटे-बड़े बदलावों के साथ इस लाइब्रेरी ने 1000 सालों से ज़्यादा का सफ़र तय किया. इस लाइब्रेरी की स्थापना फ़ातिमा-अल-फ़िहरी, ट्युनिशिया के एक व्यापारी की बेटी ने किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2012 में कैनेडियन-मोरोक्कन आर्किटेक्ट, अज़ीज़ा चाउनी ने इसकी सूरत बदली और ख़स्ताहाल हो चले लाइब्रेरी को वापस ज़िन्दा कर दिया. 

Pinterest

रेस्टोरेशन के बाद इसे जनरल पब्लिक के लिए फिर से खोली गयी. इससे पहले ये सिर्फ़ अकेडमिक्स, थ्योलोगियन्स के लिए ही खुला था.


इस लाइब्रेरी में दुनिया की बहुत पुरानी मैनूस्क्रीप्ट्स, किताबें रखी हुई हैं.  

लाइब्रेरी में न सिर्फ़ बेशक़िमती, ऐतिहासिक किताबें रखी हुई हैं बल्कि इसका इंटीरियर भी बेहद ख़ूबसूरत है. 

Times
Business Insider

दुनिया की सबसे पुरानी चलंतु लाइब्रेरी और रीडिंग रूम न हो ऐसा हो सकता है भला? 

Business Insider

इस लाइब्रेरी में लगभग 4000 मैनुस्क्रिप्टस हैं. यहां कुफ़ीट लिखावट में 9वीं सदी की एक क़ुरान है और पैगंबर मोहम्मद के जीवन के सबसे पुराने लिखित सुबूत में से एक है. ये क़ुरान अभी भी अपने असली बाइंडिंग में है. 

Business Insider

कहानी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं