1930 के दौर में कई फ़ोटोग्राफ़र्स थे, जो अपने फ़ोटोशूट्स के लिए जाने-जाते थे. लेकिन एक अमेरिकी फ़ोटोग्राफ़र ने 1938 में अपने एक अंडरवॉटर फ़ोटोशूट से तहलका मचा दिया था. उस वक़्त अंडरवॉटर फ़ोटोशूट के बारे में किसी ने नहीं सोचा था. उनका ये कैंपेन इतना हिट हुआ कि अमेरिका की कोस्टल सिटी, फ्लोरिडा में टूरिज़्म की बाढ़ आया गई.
उस वक़्त तक किसी को नहीं पता था कि वॉटरप्रूफ़ कैमरा कैसे बनाना है, ब्रूस मोज़र्ट ने ये काम भी कर लिया था. उन्होंने अपने कैमरे के लिए एक ख़ास तकनीक का इस्तेमाल किया और फ़ोटो शूट करते वक़्त कैमरे के लेंस पर वो कंडेंस्ड मिल्क की परत लगा दिया करते थे, जिससे तस्वीरें बहुत सॉफ़्ट नज़र आती थीं.
ये हैं दुनिया को पहला अंडरवॉटर फ़ोटोशूट देने वाले ब्रूस मोज़र्ट के पहले अंडरवॉटर कैंपेन की कुछ बेहतरीन तस्वीरें: