ये है दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसके अंदर बादल, नदी, झरना, पेड़-पौधे साथ ही हैं कई रहस्मयी चीज़ें

Akanksha Tiwari

‘हमने पूरी दुनिया देखी ली’ ऐसा कहने वालों ने भले दुनिया के कोने-कोने की सैर कर ली हो, मगर दावा है कि अबतक उनकी नज़र वियतनाम में बसी इस गुफा पर नहीं पड़ी होगी.

वियतनाम की ‘Hang Son Doong’ नाम की ये गुफा दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है. बताया जा रहा है कि साल 1991 में ‘हो खान’ नामक शख़्स ने इसकी खोज की थी, लेकिन पानी की भयंकर गर्जना और अंधेरे के कारण कोई भी गुफा के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. इसके 18 साल बाद यानि, 2009 तक लोग इस गुफा से अंजान रहे.

बताया जाता है कि गुफा के अंदर अपनी एक अलग दुनिया है. साथ ही इसके अंदर से बेहद डरावनी आवाज़ें भी आती थीं. साल 2009 में ब्रिटिश केव रिसर्च एसोसिएशन ने अभियान चला कर पहली बार ‘Hang Son Doong’ की एक झलक दुनिया को दिखाई, लेकिन लोग अभी भी दुनिया की इस अनोखी गुफा के पूरे दृश्य से वंचित थे और इसकी वजह थी एक दीवार.

वहीं वैज्ञानिकों ने 2010 में 200 मीटर ऊंची दीवार को पार कर, गुफा के अंदर जाने का रास्ता पता लगाया. वियतनाम के जंगलों में स्थित ये गुफा, वियतनाम की पिछली सबसे बड़ी गुफा से भी लगभग 5 गुना अधिक बड़ी है. 

बता दें, पहले मलेशिया की ‘Deer Cave’ दुनिया की सबसे बड़ी गुफा थी, लेकिन ‘Hang Son Doong’, ‘Deer Cave’ से भी दो गुना अधिक बड़ी है.

‘Hang Son Doong’ का कुछ हिस्सा टूटा हुआ भी है, जहां आपको एक छोटा सा जंगल देखने को मिलेगा. 2013 में इसे टूरिस्ट्स के लिए खोल दिया गया है, इसके बावजूद हर साल यहां 220 लोगों को ही जाने की अनुमति है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गुफा 9 किलोमीटर लंबी, 200 मीटर चौड़ी और 150 मीटर ऊंची है. इसके अलावा इसके अंदर एक गर्जती हुई नदी भी बहती है.

ये गुफा इतनी बड़ी है कि इसके अंदर स्वंय बादल भी बन जाते हैं.

इस सर्च अभियान में करीब दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे, जिनमें पोर्टर, वैज्ञानिक, फ़ोटोग्राफ़र और कैमरामैन शामिल थे.

गुफा के अंदर का दृश्य काफ़ी अद्भुत है.

इसके अंदर आपको ‘Hand of Dog’ समेत कई संरचनाएं देखने को मिलेंगी.

वियतनाम में बनी इस गुफा के बारे में जानने के बाद यही कहा जा सकता है कि सच में दुनिया गोल है और शायद अभी भी बहुत सी ऐसी अद्भुत चीज़ें हैं, जो हमारी नज़रों से दूर हैं.

Source : Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं