दुनियाभर के लोग परेशान हैं कि हवा में लटके इस नल में पानी कहां से आता है, ये जादू है या कोई ट्रिक

Pratyush

आपने कई बार ऐसे जादूई नल देखे होंगे, जो हवा में लटके रहते हैं और न जाने इनमें से कहां से पानी गिरता रहता है. असलियत में नहीं तो फिल्मों में या किसी मैजिक शो में तो देखे ही होंगे. इन नलों का पानी कभी ख़त्म नहीं होता और न ही वो कंटेनर भरता है जिसमें ये पानी गिर रहा होता है. भारत में तो कम पर स्पेन, बेल्जियम, अमेरिका और कनाडा में ऐसे बड़े-बड़े नल शहर की सुंदरता बढ़ाते हैं और लोगों को लुभाते हैं.

 

 

 

 

चलिए इस जादू से हम पर्दा उठाते हैं.

 

 दरअसल इस गिरते पानी के बीच में कांच का एक पाइप होता है. वो पाइप एक तरफ से पानी की मोटर से जुड़ा होता है और दूसरी तरफ़ नल से जुड़ा होता है. 

 

 

 

ये नल इस पाइप पर ही टिका होता है. जब मोटर चलती है, तो पानी पाइप से ऊपर जाता है और नल से टकरा कर वापस गिरता है. यही कारण है कि न पानी खत्म होता है और न ही कंटेनर भरता है.

 जादू अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कीजिए!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं