मंगल ग्रह पर भी जीवन रहा होगा, दुनिया के सबसे पुराने खनिज पदार्थ तो यही इशारा कर रहे हैं

Pratyush

ब्रिटिश वैज्ञानिकों और NASA द्वारा की गई एक खोज में ये पाया गया है कि दुनिया के सबसे पुराने जीवाश्म यानि Fossil में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीव, वही हैं जो एक समय में मंगल ग्रह पर पाए गए थे.

क्यूबेक, कनाडा में पाया जाने वाला Fossil ये दिखाता है कि धरती पर जीवन 4.2 अरब साल पुराना है यानि अभी तक जो हमें पता था उससे कई लाख साल और पुराना.

इससे ये संभावनाएं बन जाती हैं कि मंगल ग्रह पर भी जीवन रहा होगा क्योंकि वो भी धूमकेतु के टकराने से बना है, जैसे धरती के जीवन के लिए माना जाता है कि विशाल धूमकेतु के टकराने के बाद धरती पर जीवन की शुरुआत हुई थी.

माना जा रहा है कि ये सूक्ष्म जीव समुद्र की गहराई में पैदा हुए हैं और समुद्र में फटे ज्वालामुखी से बाहर आए हैं. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वैज्ञानिक मानते हैं कि समुद्र के खनिज युक्त वातावरण में जीवन की शुरुआत हुई होगी.

 

रिसर्चर्स की इस टीम के सदस्य Matthew Dodd कहते हैं कि उनकी खोज ये मानती है कि जीवन की शुरुआत धरती के बनने के तुरंत बाद समुद्र की गर्मी से ही हुई है.

जीवन की इस थ्योरी का एक सबूत ये 3,700 मिलियन साल पुराने पानी के नीचे मिली मल की ये चट्टान भी है, जो सूक्ष्म जीव द्वारा बनाई गई है.

इससे पहले सबसे पुराने Microfossils पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में पाए गए थे, वो भी महज 3.460 मिलियन साल पहले.

 

वैज्ञानिक मानते हैं कि इससे मंगल ग्रह समेत दूसरे ग्रहों पर जीवन खोजने में मदद मिलेगी. PhD छात्र Mr Dodd ने Telegraph से बताया कि मंगल ग्रह और धरती की शुरुआत एक जैसी थी, इसलिए वो उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों ग्रहों पर जीवन होना चाहिए.

अगर 4.2 बिलियन साल पहले दोनों ग्रहों की सतह पर पानी ही था और समुद्र की गर्मी की वजह से धरती पर जीवन आया, तो मंगल पर भी जीवन संभव हो सकता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं