1300 सौ साल से दुनिया के सबसे पुराने होटल को, एक ही परिवार की 52वीं पीढ़ी चला रही है

Maahi

हर इंसान की इच्छा होती है कि वो भी दुनियाभर के महंगे से महंगे होटल में ठहरे और विश्व स्तरीय सुविधाओं का आनंद उठए. सुविधाएं अच्छी मिले, तो लोग पैसों की भी फ़िक्र नहीं करते. वैसे तो आपने दुनियाभर के अच्छे से अच्छे होटल और उनकी 7 स्टार सुविधाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा.

hotelyouwant

लेकिन आज हम आपको जापान के एक ऐसे होटल के बताने जा रहे हैं जिसने दुनिया का सबसे पुराना होटल होने का ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ बनाया है. Nishiyama Onsen Keiunkan होटल को जापान के Fujiwara Mahito नाम के एक व्यक्ति ने 705 ईसवीं सदी में बनाया था. आज इस परिवार की 52वीं पीढ़ी इस होटल को हमेशा की तरह शानदार तरीके से चला रही है.

ये होटल आज भी अपनी विश्वसनीयता को बनाये हुए है. इस होटल की गेस्ट लिस्ट में दुनियाभर के कई हाईप्रोफ़ाइल लोग आते हैं. दुनियाभर के टॉप पॉलिटीशियन से लेकर समुराई तक इस होटल के ख़ास मेहमान रहे हैं. ये होटल अपने आलिशान और आरामदायक गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे अन्य होटलों से ख़ास बनाता है.

इस होटल की एक ओर ख़ूबसूरत नदी बहती है, तो दूसरी ओर शानदार घना जंगल. खिड़की खोलते ही दोनों तरफ़ का नज़ारा देखने लायक होता है. कभी कलकल बहती नदी की मधुर आवाज़ ,तो कभी चिड़ियों की चहचाहट सुनाई देती है.

इस होटल को आख़िरी बार साल 1997 में रेनोवेट किया गया था. लेकिन ये होटल आज भी अपनी पुरानी पहचान को बनाये हुए है. इस होटल में कुल 37 कमरे हैं. इसके एक कमरे का एक रात का किराया 470 डॉलर है.

ये हैं वो गर्म पानी वाले झरने: 

 शानदार! ये होटल आज भी अपने इतिहास को बरकरार रखे हुए है. 

Source: hotelyouwant

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं