कभी सोचा है दिवाली भगवान राम का त्यौहार है, तो इस दिन गणेश-लक्ष्मी की पूजा क्यों होती है?

Akanksha Tiwari

‘दीपावली’ यानि ‘दीपों का पर्व’. हम दिवाली क्यों मनाते हैं, इसके पीछे की कहानी हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा जानता है. इस दिन भगवान राम 14 साल का वनवास पूरा करके अपनी नगरी अयोध्या वापस लौटे थे. बस भगवान राम के सुरक्षित वापस लौटने की ख़ुशी आयोध्या वालों ने घर के बाहर दीपक जलाकर ज़ाहिर की. भगवान राम के आगमन पर आयोध्या नगरी दीयों से जगमगा रही थी. ये सिलसिला तब से अब तक ऐसा ही चला आ रहा है. हर साल दिवाली के मौक़े पर लोग अपने घरों में दीये जलाकर इस पर्व को ख़ुशी और उल्लास के साथ सेलिब्रेट करते हैं. 

TOI

पर यहां दिवाली से जुड़ा एक सवाल है, जिसे जानने की बार-बार मन में ख़्वाहिश जागती है. वो ये है कि अगर दिवाली भगवान राम का पर्व है, तो फिर हम इस दिन गणेश-लक्ष्मी की पूजा क्यों करते हैं? अगर आपके दिल में भी बार-बार यही प्रश्न उठता है, तो अब इसका जवाब मिल गया. 

omnamahashivaya

दिवाली पर क्यों की जाती है गणेश-लक्ष्मी की पूजा?

कहा जाता है कि देवाताओं और राक्षसों के बीच हज़ारों साल तक समुद्र मंथन चला था. इस दौरान एक दिन मंथन में से महालक्ष्मी का जन्म हुआ. लक्ष्मीजी के जन्म के साथ ही देवता पहले से ज़्यादा शक्तिशाली हो गये थे. लक्ष्मीजी का जन्म कृष्णपक्ष की आमवस्या को हुआ था. मंथन से निकलती लक्ष्मीजी को देख सभी देवता हाथ जोड़ कर उनकी आराधना करने लगे. 

templepurohit

इसलिये कार्तिक आमावस्या के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लक्ष्मीजी की आराधना में किसी भी तरह की कोई ग़लती न हो, इसलिये उनके साथ गणेशजी और सरस्वती जी की पूजा भी की जाती है. ताकि घर में लक्ष्मीजी के साथ-साथ लोगों को विद्या और बुद्धि भी मिले. 

हमारी पूरी टीम की तरफ़ से दिवाली की शुभकामनाएं.

हैप्पी एंड सेफ़ दिवाली!  

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं