मौत से पहले, यमराज आपको भेजते हैं ज़रूरी संदेश, लेकिन उन्हें समझना आपकी ज़िम्मेदारी है

Vishu

आपकी दिली तमन्ना क्या है? स्विट्ज़रलैंड में एक पॉश घर और गाड़ी? फ़िल्म स्टार्स जितनी दौलत और शौहरत या फ़िर अपनी मौत के बारे में जानकारी? ताकि मरने से पहले आप अपनी सारी ख़्वाहिशें पूरी कर सकें?

आपको भले ही बाकी सब मिले न मिले, लेकिन आपको अपनी मौत के बारे में संदेशा ज़रूर मिलता है. यमराज हर शख़्स को मृत्यु से पहले संदेश ज़रूर भेजते हैं.

मौत के दूत यानि भगवान यमराज को दक्षिण में लोकपाल भी कहा जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, वो पहले एेसे मानव थे जो परलोक सिधार गए थे, लेकिन अपनी श्रेष्ठता के कारण भगवान शिव ने उन्हें मृत्यु का दूत बना दिया था.

अमृत और यमराज की कहानी

Newstracklive

यमुना के पास एक गांव था जहां अमृत नाम का शख़्स रहता था. वह मौत से बेहद डरता था इसलिए वह यमराज को खुश करने के लिए कड़ी तपस्या में लीन रहता था. उसका मकसद था कि वह यमराज को खुश कर अपनी मौत से दूरी बनाए रखेगा.

अमृत के इरादों के बारे में यमराज जानते थे, हालांकि वह उसकी भक्ति से बेहद प्रभावित थे. उन्होंने कहा कि ‘मुझसे लोग तभी मिल पाते हैं, जब उनकी मौत निश्चित होती है, लेकिन तुमने कड़ी प्रतिज्ञा की है. मुझे अपनी शक्तियों के ज़रिए ये अंदाज़ा हो गया है कि तुम मुझे दोस्त बनाना चाहते हो. मृत्यु एक शाश्वत सत्य है, लेकिन फ़िर भी मैं तुम्हारी एक मांग पूरी कर सकता हूं’.

इसके जवाब में अमृत ने कहा कि अगर मृत्यु निश्चित ही है तो मुझे एक वरदान दीजिए कि कम से कम मुझे अपनी मौत का संदेशा काफ़ी पहले पहुंच जाए, ताकि मरने से पहले मैं अपने परिवार के लिए उचित तैयारियां कर सकूं और भगवान की भक्ति में लीन होकर अपने अगले जन्म को बेहतर बना सकूं.

newstracklive

यमराज ने अमृत को वादा किया कि वे उसकी मौत से पहले उन्हें संदेश ज़रूर भेजेंगे. यमराज ने इसके साथ ही कहा कि जैसे ही तुम्हें ये संदेश मिले, तुम अपने बाकी काम शीघ्र ख़त्म कर लेना.

कई साल बीत गए और अमृत अब भोग विलास में लिप्त रहने लगा. अमृत को विश्नास था कि यमराज उसकी मौत से पहले उसे संदेश ज़रूर भेजेंगे. उसने तपस्या और पूजा पाठ करना भी छोड़ दिया था.

अमृत को मरने का कोई डर नहीं था. यही कारण था कि उसके भोग विलासों में कोई कमी नहीं आई थी. उसके बाल सफ़ेद होने लगे थे. इस सबके बावजूद उसके पास यमराज का कोई संदेश नहीं पहुंचा.

कुछ और साल बीते, अमृत के सारे दांत गिर चुके थे, लेकिन वह अब भी खुश था क्योंकि उसके पास कोई संदेश नहीं आया. अमृत अब बूढ़ा होने लगा था. उसे आंखों से भी कम दिखने लगा था, लेकिन उसे संतोष था कि यमराज का कोई संदेश उसके पास नहीं पहुंचा है.

Bhaskar

फिर एक दिन अचानक अपनी नींद में वह यमदूतों को देखकर चौंक गया. अमृत की मौत हो चुकी थी. हैरान-परेशान होकर वह अपने घर में यमराज के संदेश को ढूंढ़ने लगा, लेकिन उसे कहीं भी कोई संदेश या पत्र नहीं मिला. वह यमराज से बेहद खफ़ा था. अमृत ने यमलोक पहुंच कर यमराज से कहा, ‘तुमने मुझे धोखा दिया है. तुमने मेरी मौत से पहले कोई संदेश नहीं भेजा. क्या तुम्हें अपने धोखे पर कोई पछतावा नहीं?’

यमराज ने कहा कि ‘तुमने आध्यात्मिक और धार्मिक ज़िंदगी से किनारा कर लिया. भोग-विलास ने तुम्हें अंधा कर दिया. मैंने तुम्हें एक नहीं, बल्कि चार संदेश भेजे थे’. अमृत ने हैरानी से पूछा ‘चार संदेश?’ ‘लेकिन मेरे पास तो एक भी नहीं पहुंचा. शायद डाकिया ने उसे गलत जगह भेज दिया होगा’.

ishtadevta

इसके जवाब में यमराज ने कहा, ‘नहीं वो तुम्हारे पास ही आए थे. तुमने भले ही चालाकी दिखाने की कोशिश की, लेकिन तुम मूर्ख थे जो ये समझ रहे थे कि मैं कागज़-कलम लेकर तुम्हारे लिए मौत की चेतावनी लिखूंगा. तुम्हारा शरीर ही वो कागज़ था. तुम्हारे शरीर में होने वाले बदलाव ही मेरी कलम थी और बीतता हुआ समय ही मेरा डाकिया था. तुम्हारे बाल पके, आंखों की रोशनी जाती रही, सारे दांत गिर गए, यहां तक की तुमसे चलना दूभर हो गया. क्या ये चार संदेश तुम्हारे लिए काफ़ी नहीं थे?’

mesosyn

जब हम जवान और स्वस्थ होते हैं, तब हमें यमराज के किसी पत्र की फ़्रिक नहीं होती. समय और मौत को कोई टाल नहीं सकता, ऐसे में बेहतर है कि अपने डाकिया रूपी समय की सुनी जाए. अगर आप बुढ़ापे तक पहुंच रहे हैं तो बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही आप अपने जीवन को लंबा और खुशहाल बना सकते हैं.

Source: TheSpeakingtree

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं