अच्छी-अच्छी जगहों पर घूमना किसे पसंद नहीं होता? किसी को ऐतिहासिक स्थलों पर जाना अच्छा लगता है, तो वहीं किसी को जंगलों की सैर पंसद होती है. अब बाहर जाने का प्लान बनता है, तो सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि रहना और खाना कैसे होगा? हर जगह अच्छे होटल या रेस्टोरेंट मौजूद हों, ये ज़रूरी तो नहीं… क्यों सही कहा न हमने?
अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपका सामना ऐसी दिक्कतों से हो रहा है, तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी ख़ास चीज़ जिसके होते हुए, आपको होटल या रेस्टोरेंट की फ़िक्र नहीं करनी पड़ेगी.
इस Camper की सबसे अनोखी और ख़ास बात ये है कि इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. पहली नज़र में इसे देखने के बाद शायद कुछ लोगों को ऐसा लग सकता है कि ये छोटा सा Camper हमारे लिए एक होटल या रेस्टोरेंट का काम कैसे कर सकता है.
ज़रा आपको दिखाते हैं इस Camper की वो तस्वीरें, जिसे देखने के बाद आप तुरंत इसे खरीदने का मन बना लेंगे.