बारिश के मज़े तो ख़ूब लिए होंगे आपने! अब बारिश से जुड़े इन अन्धविश्वासों के मज़े भी ले लीजिए

Maahi

बारिश का मौसम शुरू होते ही कुछ लोगों की बाहें खिल-खिल जाती हैं. हालांकि, कुछ लोगों को बारिश इसलिए पसंद नहीं होती क्योंकि उन्हें कीचड़ ज़रा सा भी नहीं पसंद होता है. लेकिन चिलचिलाती गर्मी के बाद बारिश का अपना ही मज़ा है.  

thoughtco

हमारे देश में हर चीज़ के पीछे कोई न कोई तर्क ज़रूर होता है. इनमें से कुछ कहावतें सही हैं, तो कुछ अन्धविश्वास से ज़्यादा कुछ नहीं. भारत में बारिश को लेकर हर किसी के पास अपने-अपने तर्क हैं. बारिश कब और कैसे होगी इसको लेकर 21 वीं सदी में भी लोगों के बीच कई तरह के अन्धविश्वास मौजूद हैं.  

stocksy

चलिए आज हम आपको बारिश से जुड़े कुछ इसी तरह के 11 अन्धविश्वासों से रूबरू कराते हैं-  

1- बारिश वाले दिन पैदा होने वाले लोग बहुत बातूनी होते हैं. 

tenor

2- कड़ाही में खाना खाने वालों की शादी के दिन बारिश होती है. 

samacharnama

3- धूप के साथ बारिश का मतलब! बंदर और बंदारिया की शादी. 

newsdogapp

4- कहावत है कि मेढकों की शादी कराने से बारिश होती है.  

satyagrah

5- घर के आंगन में तवा उलटा करके रख देने से बारिश रुक जाती है.

daraz

6- मेढकों को गधे पर उछालने से होती है बारिश. 

youtube

7- धूप के साथ बारिश का मतलब! सियार की शादी हो रही है. 

funinhindi

8- कहते हैं कि एक जगह पर ढेर सांप दिख गए, तो समझो बारिश पक्की.  

funinhindipinterest

9- महिलाएं नग्न होकर खेत में हल चलाएं तो होती है बारिश. 

oneindia

10- राह चलते लोगों पर पानी व गोबर फेंका तो होती है बारिश.  

youtube

11- बारिश के दौरान मामा-भांजा साथ खड़े होने पर बिजली गिरती है.  

gazabhindi

हम इस तरह के अन्धविश्वासों पर यकीन नहीं करते, आप भी न करें.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं