यूं तो बढ़िया कैमरा वाले फ़ोन, DSLR कैमरा, Lens से हर कोई तस्वीरें खींचता और अपलोड करता है. एक तस्वीर के पीछे कितनी मेहनत, कितनी तकनीक और कितने सारे विचार छिपे होते हैं ये कोई रियल फ़ोटोग्राफ़र ही समझ सकता है.
एक परफ़ेक्ट ऐंगल की तस्वीर से आम सी सब्ज़ी भी मास्टर शेफ़ की डिश लग सकती है. हां आपके सेल्फ़ीज़ और ग्रुपीज़ में हमेशा सुधार की जा सकती है. एक तस्वीर के पीछे इतनी ताक़त होती है कि वो तख़्त पलट सकती है, दिन बना और बिगाड़ सकती है.
अपने Instagram Feed पर बेहतरीन तस्वीरें देखना चाहते हो तो फ़ोलो करो ये अकाउंट्स-