हद हो गयी! रिसर्च कहती है कि ‘गूजी’ खाना है दांतों और आंतों के लिए फ़ायदेमंद

Jayant

पब्लिक में नाक के अंदर उंगली डालना सभ्य लोगों की निशानी नहीं होती. लेकिन एक रिसर्च कहती है कि नाक का मैल जो लोग खाते हैं, उनके दांत दूसरों से ज़्यादा स्वस्थ रहते हैं. सुनने में काफ़ी गंदा लगता है, लेकिन इस रिसर्च ने इसे सच बताया है.

keywordsuggests

ऐसा नहीं है कि ये काम कुछ लोग छिप कर ही करते हैं, दुनिया में कई ऐसे सेलेब्स और बड़ी हस्तियां हैं, जो नाक की गंदगी खाते हैं. प्रिंस चार्ल्स, प्रिंस फ़िलिप को भी ये आदत है. हालांकि कई लोग इससे तार्रुफ़ नहीं रखते. Katharina Ribbeck द्वारा की गई एक रिसर्च से सामने आया है कि नाक की गंदगी खाने से दांतों का संक्रमण नहीं होता.

Metro

इतना ही नहीं, इसकी आदत पेट की कई बीमारियों से लोगों को बचा के रखती है. रिसर्च से ये भी पता चला है कि ऐसी आदत वाले लोग ज़्यादा खुश रहते हैं और उनका शरीर भी दूसरों से ज़्यादा फ़िट रहता है. इसका कारण है कि नाक से निकलने वाला बैक्टीरिया इंसान के शरीर का Immune System अच्छा रखता है.

lifehacker

तो अगर अब आप किसी को नाक की गंदगी खाते देखें, तो समझ जाएं कि वो शख़्स अपनी ज़िंदगी में काफ़ी खुश है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं