भविष्य में हवाई यात्रा के दौरान लगेंगे चोट देने वाले झटके. वजह ग्लोबल वॉर्मिंग, ज़िम्मेदार हम सब

Sanchita Pathak

हवाई यात्रा के दौरान अकसर ऊंचाई में उतार-चढ़ाव के कारण यात्रियों को थोड़े बहुत झटके लगते हैं. सफ़र में चोट न लगे इसलिये बार-बार सीट बेल्ट ढंग से बांधने की सूचना जारी की जाती है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले समय में हवाई यात्रा के दौरान लगने वाले झटके 2-3 गुना बढ़ जाएंगे. इसका कारण है, जलवायु परिवर्तन.

Minn Post

Mid-Air Turbulence(यात्रा के दौरान लगने वाले झटके) के बढ़ जाने से यात्रियों, Flight Attendant, Pilot सभी के घायल होने के आसार बढ़ जाएंगे.

वैज्ञानिकों का कहना है कि विश्व के तापमान में बदलाव के कारण ऊंचाई पर जाने के बाद हवा में रहने वाली कोई भी वस्तु पहले के मुक़ाबले ज़्यादा अस्थिर हो जाएगी.

Mid Day

Severe Turbulence या वायुमंडल में ज़्यादा असंतुलन के कारण विमान में मौजूद सामान और यहां तक कि इंसान भी एक जगह से दूसरी जगह पटके जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में गुरुत्वाकर्षण भी कमज़ोर साबित होगा.

अंतर्राष्ट्रीय विमान, 39000 फ़ीट से भी ज़्यादा ऊंचाई पर उड़ते हैं. ऐसी फ़्लाइट्स में ये रिस्क और ज़्यादा होगा.

वैज्ञानिकों ने ये भी कहा कि इससे विमान को कोई ख़तरा नहीं होगा लेकिन यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवालिया निशान खड़ा हो जाएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं