Snooze बटन दबाकर बार-बार सोने वालों! ये ख़बर पढ़कर एक ही बार में उठने की आदत डाल लोगे

Sanchita Pathak

नींद जितनी ज़रूरी है, उसे उतना ही अनदेखा किया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार, 7-8 घंटे की नींद लेना ज़रूरी है, पर बहुत कम लोग ही ऐसा करते हैं. लोग 4 घंटे की नींद लेकर समझते हैं इससे उनका काम चल जाएगा.

रिसर्च से पता चला है कि 6-7 घंटे से कम सोने वालों में आत्महत्या की प्रवृत्ति ज़्यादा होती है. इसके अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं की भी आशंकाएं बढ़ जाती हैं. Alzheimer’s Disease, Anxiety, Depression आदि होने की संभावनाएं कई गुना ज़्यादा हो जाती है.

Imran Habib

कुछ लोगों को नींद आती नहीं, वहीं कुछ लोगों की जाती नहीं. सुबह उठने में आलस करने वाले अकसर मोबाइल में अलार्म लगा तो लेते हैं, मगर उठते नहीं. एक रिसर्च से पता चला है कि अलार्म घड़ी से नींद टूटने पर आपके हृदय-गति कई गुणा ज़्यादा बढ़ जाती है. पर इस अलार्म से भी ज़्यादा हानिकारक है Snooze बटन. जी वही Snooze बटन, जिसके सहारे आलसी लोग 5 मिनट और कर-कर के सोते रहते हैं.

Zetizen

Snooze करना, यानि कि 5,10,15 (Settings के अनुसार) मिनट बाद आपके अलार्म का फिर से बजना. यानि कि दिन में 3-4 बार आपके दिल की धड़कन का अचानक बढ़ जाना. अब इसे हफ़्ते, महीने और साल के हिसाब से सोचिये.

आपके दिल पर पहले ही क्या कम परेशानियां हैं, जो उसे और परेशान कर रहे हैं? भलाई इसी में है कि एक बार में उठ जाइये. काम पर जाने के लिए लेट भी नहीं होंगे और आपका दिल भी सेफ़ रहेगा.

Source: Daily Mail

Feature Image Source: Huffington Post

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे