मुंबई के इस युवा का प्रोजेक्ट हुआ चांद पर जाने के लिए चयनित, Contest जीतकर बढ़ाया देश का मान

Nagesh

चांद पर पहुंचने की रेस में मुंबई ने एक कदम और बढ़ा दिया है. भारत के पहले प्राइवेट Lunar Mission ने सौमिल वैद्य नाम के एक युवा वैज्ञानिक द्वारा लीड किये जा रहे Team Indus के Lunar प्रोजेक्ट को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. इस प्रोजेक्ट को नाम दिया गया है Team Ears, जिसका पूरा नाम है Electrostatics Active Radiation Shield. आपको बता दें कि विगत 15 मार्च को Lab2Moon नाम के एक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें मुंबई के सौमिल के प्रोजेक्ट के साथ-साथ इटली की एक टीम के प्रोजेक्ट को भी विनर घोषित किया गया था.

इस कॉन्टेस्ट में उन लोगों को Invite किया गया था, जो कुछ चांद तक जा पाने वाली ख़ास प्रायोगिक डिज़ाइन बनाने में सक्षम हों. सौमिली अभी पुणे की एक कंपनी में काम करते हैं और वो चांद पर बसने वाले इंसानों को रेडिएशन से बचाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. सौमिल ने बताया कि उनका आईडिया चांद पर जाने वाली स्पेसक्राफ़्ट और जनजीवन के बीच एक शील्ड बनाने की है, जो हमारी रक्षा कर सके. उनकी टीम में दो और लोग हैं, जिनमें से एक ऐश्वर्य मुंगले गोवा यूनिवर्सिटी में छात्र और दूसरे अनिकेत कुमार कोल्हापुर के रहने वाले हैं.

फ़िलहाल सौमिल की टीम के पास सबसे बड़ी बाधा 4 करोड़ की कॉर्पोरेट फंडिंग जुटाने की है. इसके बाद ही वो 15 अप्रैल तक अपने प्रोजेक्ट को भेज पाएंगे. उनके द्वारा बनाया गया डिज़ाइन मात्र 250 ग्राम का है और तीन वाट की ऊर्जा से चलेगा. उनका कहना है कि अगर एक बार हमें Sponsership मिल गयी, तभी हम सब फ़्लाइट के मॉडल पर काम करना शुरू करेंगे. सौमिल की टीम Google Lunar X Prize Competition में भाग लेने वाली अकेली भारतीय टीम है. चयनित डिज़ाइन को एक मशीन से चांद पर भेजा जायेगा.

इन युवाओं से उम्मीद है कि वो ऐसे देश का नाम रौशन करें. टीम Indus को बहुत शुभकामनाएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं