Parenting दुनिया का सबसे मुश्किल काम है. किसी बच्चे को पैदा करना इस पूरे Process की सिर्फ़ शुरुआत है. सही समय पर बच्चे पैदा करने के बाद भी पेरेंट्स को समस्याएं होती हैं. तो ज़रा ऐसे माता-पिता के बारे में सोचिए, जो जाने-अनजाने छोटी सी उम्र में ही माता-पिता बन गए.
1. Jordan Williams-Tia John
Tia ने जब बच्चे को जन्म दिया,तब इन दोनों की उम्र सिर्फ़ 14 साल थी.
2. Kordeza Zhelyazkova-Jeliazko Dimitrov
Kordeza जब गर्भवती हुई, तब वो सिर्फ़ 11 साल की थी. उसकी Pregnancy भी बहुत तकलीफ़देह थी. 9 महीने तक बीमार पड़े रहने के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया.
3. April Webster-Nathan Fishbourne
April ने 14 साल की उम्र में ही एक बच्चे को जन्म दिया.
4. Alleshia Gregson
14 साल की उम्र में ही Alleshia दो बच्चों की मां बन गई. जब वो 12 साल की थी, तब उसने पहले बच्चे को जन्म दिया था.
5. Thuli Shaka
दक्षिण अफ़्रीका की इस बच्ची ने सिर्फ़ 10 साल की उम्र में ही एक बच्चे को जन्म देकर डॉक्टर्स को भी हैरानी में डाल दिया था.
6. Alfie Patten-Chantelle Stedman
13 साल की उम्र में ही Alfie एक बच्चे का पिता बन गया. उसकी गर्लफ्रेंड की उम्र 15 साल थी.
7. James Sutton-Sarah Drinkwater
James 12 साल की उम्र में और Sarah 16 साल की उम्र में माता-पिता बने. इन दोनों ने Twins को जन्म दिया.
8. Sean Stewart-Emma Webster
Sean और Emma ने बहुत पहले से ही सेक्स करना शुरू कर दिया था. 15 साल की उम्र में Emma ने उन दोनों के बच्चे को जन्म दिया.
ये कुछ ऐसे कपल्स थे, जो अपनी मर्ज़ी से माता-पिता बने, पर कई बार न चाहते हुए भी कई बच्चियां मां बन जाती हैं. Parents को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए ताकि वो कम उम्र में ही कोई ऐसी ग़लती न कर बैठें, जिसका हरजाना उन्हें ताउम्र भुगतना पड़े.