अगर अब भी आप ‘Password’ या ‘123456’ जैसे पासवर्ड रखते हैं, तो बहुत बुरी चोट लगने वाली है

Maahi

पासवर्ड चाहे आपके एटीएम का हो या फिर सोशल मीडिया पेज का हो, वो हमेशा यूनीक होना चाहिए. यूनीक मतलब ऐसा, जिसका कोई आसानी से पता न लगा सके.  

bloemfonteincourant

आमतौर पर यूनीक पासवर्ड याद रखना हम सभी के लिए मुश्किल होता है. इसलिए हम कभी-कभी ऐसे पासवर्ड बना लेते हैं, जो बेहद ही आसान और कॉमन होते हैं. इस तरह के पासवर्ड की पहचान कर हैकर्स हमें भारी नुक्सान पहुंचा सकते हैं.

हाल ही में यूके के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (NCSC) के एक अध्ययन से पता चला है कि भारतीयों सहित कई इंटरनेट उपयोगकर्ता जोखिम जानने के बावजूद ‘123456’ या ‘123456789’ जैसे आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं.

पासवर्ड चाहे 123456 हो या फिर 111111 हो. ये भले ही दिखने में आपको यूनीक लगे, लेकिन ये सभी 100 फ़ीसदी असुरक्षित माने जाते हैं. एक सीरीज़ वाले पासवर्ड हमेशा से ही हैकर्स के लिए सबसे आसान टारगेट माने जाते हैं.  

ये हैं वो 10 पासवर्ड, जिन्हें यूज़र्स सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. ये सबसे असुरक्षित भी माने जाते हैं. 

1. 123456


2. 123456789

3. 111111

4. QWERTY

5. qwerty

6. Password

7. 123ABC

8. Password1

9. 12345

10. Name, DOB, Phone Numbers.

यूज़र्स को हमेशा ये बात अपने जे़हन में रखने होगी कि कभी भी एक से ज़्यादा अकाउंट्स का पासवर्ड एक जैसा न हो. अपनी पर्सनल चीज़ें जैसे डेट ऑफ़ बर्थ, नाम, फ़ोन नंबर, आधार कार्ड का नंबर, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और हॉउस नंबर को कभी भी अपना सोशल मीडिया या फिर बैंक अकाउंट का पासवर्ड न बनायें. इस तरह का महत्वपूर्ण डेटा अगर हैकर्स तक पहुंच गया, तो आपको बड़ा नुक्सान हो सकता है.

thesuccess

McAfee Researchers के मुताबिक़, सरल पासवर्ड हैक करना हमेशा से ही आसान होता है. जो आपकी ज़िंदगी भर की कमाई को मिनट में बर्बाद कर सकता है.  

securityintelligence

अगली बार जब भी पासवर्ड चुनें, उसके लिए अल्फ़ा न्यूमेरिक के मिश्रण का ही इस्तेमाल करें क्योंकि इनको हैक कर पाना मुश्किल होता है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं