ऑफ़िस के सामान के इस्तेमाल से लज़ीज़ डिशेज़ बना कर ये लड़की बन गयी है Youtube स्टार

Komal

जब आपको ऑफ़िस में भूख लगती है, तो आप क्या करते हैं? अपने ऑफ़िस की उस बोरिंग कैंटीन से जाकर कुछ खा आते होंगे या ज़्यादा से ज़्यादा बाहर से कुछ ऑर्डर कर लेते होंगे. ऑफ़िस में खाना पकाने का तो खैर कोई नहीं सोचता, लेकिन ये चीनी लड़की ऑफ़िस के सामान का इस्तेमाल कर बना रही है खाना.

चीनी YouTuber, Ms. Yeah को स्वादिष्ट खाना बनाने का हुनर प्राप्त है. वो अपने अनोखे वीडियो से अपनी पाककला का प्रदर्शन भी कर रही हैं. उनके ये वीडियो आजकल YouTube पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें उन्हें आराम से अपनी टेबल पर खाना बनाते हुए देखा जा सकता है और उनके कलीग्ज़ भी इससे डिस्टर्ब नहीं होते.

वो अपने CPU पर crepes बनाती हैं और प्रेस से बेकन को रोस्ट करती हैं. इन्हें ये सब आसानी से करते देख एक बार को आपका भी दिमाग ज़रूर हिल जायेगा. वो खाना बनाने के लिए dispensers से लेकर हर उस चीज़ पर हाथ आज़मा चुकी हैं, जो दफ़्तर में मिलती है.

“Office Little Ye” के निकनेम से जानी जाने वाली ये लड़की इन दिनों इंटरनेट पर छायी हुई है. इनके YouTube पर 68,000 फॉलोवर्स हैं और फ़ेसबुक पर उन्हें 2,00,000 लोग फ़ॉलो करते हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि चीनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Weibo पर उनके कुछ वीडियोज़ को 20 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वो लगभग 15 दिनों में अपना एक वीडियो अपलोड करती हैं.

देखिये उनकी कॉटन कैंडी की ऑफ़िस रेसिपी:

Chengdu शहर की ये लड़की कैंडल से आग जलाती है और पंखे की मदद से उसे नियंत्रित करती है. हालांकि, अभी इसके बारे में जानकारी नहीं है कि असल में वो क्या काम करती है. यकीनन उन्हें ऑफ़िस से ये सब करने की इजाज़त मिली हुई है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं