अभी तक आपने सांप के रंगों के बारे में सुना होगा, लेकिन इस प्रजाति की त्वचा पर बने हैं स्माइलीज़

Jayant

सांप कितने भी डरावनें हों, लेकिन उनके रंग हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहे हैं. अपनी खाल को बदल कर एक ही सांप हर बार एक नया रूप ले लेता है. लेकिन Justin Kobylka नाम के एक शख़्स ने सांप की एक ऐसी प्रजाती विकसित की है, जिसकी त्वचा पर स्मालीज़ बने हैं.

Justin Kobylka बताते हैं कि उन्हें इस प्रजाति को विकसित करने में करीब 9 साल लगे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस प्रजाति को प्राकृतिक तौर पर बनाया गया है. लेकिन हम चाह कर भी इसे जंगलों में पैदा नहीं कर सकते.

Justin Kobylka का कहना है कि सांप की त्वचा पर इससे अच्छे स्माली बनना लगभग नामुमकिन है. लेकिन वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इसे जितना बेहतर बना सकें.

लेकिन Justin का इन्हें बेचने का कोई मन नही है. उन्होंने बताया कि ये काम उन्होंने पैसों के लिए नहीं किया है और फिलहाल उन्हें इसे बेचने की ज़रूरत नहीं. हांलाकि, उन्हें इस प्रजाति को बनाने में काफ़ी पैसे खर्च करने पड़े हैं.

Justin Kobylka के हिसाब से इन स्माली सांपों की कीमत 3600 यूरो यानि करीब 2.5 लाख रुपये है.

सांप के रंग के बारे में तो हमने सुना भी है और देखा भी है. लेकिन ये प्रजाति रंगों के साथ-साथ स्मालीज़ भी दिखाएंगी. ये देखना हर किसी के लिए काफ़ी अनोखा होगा.  

Image Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं