मेरे प्यारे Zara वालों! जिसे तुम स्कर्ट बता कर 5 हज़ार में बेच रहे हो, वो अपने यहां की लुंगी है

Sumit Gaur

फ़ैशन के नाम पर आपको कब और क्या चीज़ पहना दी जाए कोई नहीं जानता. अब जैसे मशहूर ब्रांड Zara को ही ले लीजिये, जो लड़कियों के लिए ऐसी डिज़ाइनर स्कर्ट्स लेकर आया है, जो देखने में हूबहू लुंगी की तरह दिखाई देती है.

इस स्कर्ट को बनाने वाली कंपनी Zara शायद इस बात को नहीं जानती थी कि भारतीय उपमहाद्वीप में उनकी ये लुंगी स्कर्ट मर्दों के बीच पहले से ही काफ़ी पॉपुलर है. 

ख़ैर Zara इन स्कर्ट्स को अपने स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन भी बेच रहा है, जिसकी कीमत 69.99 US डॉलर रखी गई है.

इस मामले में सिर्फ़ Zara ही नहीं, बल्कि लुंगी बेचने वाली वेबसाइट Lungi Wala भी आगे है, जो एक लुंगी को 346 रुपये की कीमत में बेच रही है. 

इस हिसाब से Zara से स्कर्ट खरीदने के बजाय यहीं से लुंगी खरीदना फ़ायदे का सौदा है. क्योंकि यहां एक लुंगी करीब 3 डॉलर के आस-पास पड़ती है.

तो भइया अगर अब से यदि लुंगी हाथ लगे, तो सोच लेना Zara पहन रहे हो, क्योंकि फ़ैशन के नाम पर सब चलता है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं