बहुत ही हैरान कर देने वाले हैं, ‘ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा’ की पूरी कास्ट से जुड़े ये Facts

Pratyush

‘ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा’, ये वो फ़िल्म है जो लोगों को अपने सपने जीने के लिए प्रेरित करती है. अपनी मर्ज़ी से जीने का सलीका सिखाती है. अपने रिशतों को खुद से सहेजने की सीख देती है, ताकि आपकी ज़िन्दगी में कोई अफ़सोस न रह जाए.

Peppystory

इस फ़िल्म के ​किरदरों ने भले ही लोगों को रिश्ते सहेजने​ की सीख दी हो, लेकिन असल ज़िन्दगी में ये स्क्रिप्ट बिल्कुल उल्टी है.

Filmfare के Senior Assistant Editor रघुवेन्द्र सिंह ने अपने ट्वीट के ज़रिए एक ऐसा तथ्य लोगों के सामने रखा, जिन पर आपने आज तक गौर नहीं किया होगा. उन्होंने लिखा कि किस तरह फ़िल्म की रिलीज़ के बाद पूरी कास्ट अपने पार्टनर से कैसे अलग हो गई. 

साल 2014 में रितिक और सुज़ैन का तलाक हुआ. 

2016 में कैटरीना कैफ़ और रणबीर अलग हो गए.

फ़रहान अख्तर और अधुना अख्तर ने भी शादी के 15 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए.

लम्बे वक़्त से डेट कर रहे अभय देओल और प्रीति देसाई भी अलग हो गए.

Kalki Koechlin और अनुराग कश्यप का भी साल 2013 में तलाक हो गया.

ये इत्तेफ़ाक है, पर सच है. 

Feature Image Source- Neitherthisnorthat

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं