ज़ोहरा सहगल: 100 साल की क्यूट दादी, जिनकी ज़िन्दादिली देख उनके संघर्ष का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है

Sanchita Pathak

‘मैंने ज़िन्दगी को खुलकर जिया. मैंने ज़िन्दगी का भरपूर मज़ा लिया है.’

गुज़रे ज़माने की अभिनेत्री, डांसर, कोर्योग्राफ़र ज़ोहरा सहगल के इन लफ़्ज़ों में कितनी सकारात्मक ऊर्जा है. बड़ी-बड़ी आंखें, चुलबुलापन और मुस्कान ऐसी कि खड़ूस से खड़ूस इंसान भी मुस्कुरा दे.

Hemant J Khendilwal

कौन थी ज़ोहरा?

साहिबज़ादी ज़ोहरा बेग़म मुमताज़ उल्लाह खान उर्फ़ ज़ोहरा सहगल का जन्म 27 अप्रैल 1912 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. बचपन से ही विद्रोही स्वभाव की थीं ज़ोहरा. उन्हें पेड़ों पर चढ़ना, खेल-कूद, धमा-चौकड़ी में बेहद दिलचस्पी थी. 7 वर्ष की आयु में Glaucoma के कारण उनके बाईं आंख की रौशनी चली गई.

The Hindu

मां की इच्छा के अनुसार, उन्होंने लाहौर के Queen Mary College में दाखिला लिया, जहां सख़्त पर्दा किया जाता था. ज़ोहरा की ख़्वाहिशें पर फिर भी लगाम नहीं लगे. अपनी बहन की टूटी हुई शादी को देखकर ज़ोहरा ने विवाह न कर, कुछ कर दिखाने का निर्णय लिया.

ग्रैजुएशन के बाद वो जर्मनी गईं और वहां के Mary Wigman Ballet School में दाखिला लेने वाली पहली भारतीय बनीं.

Scoop Whoop

उदय शंकर के साथ किया काम

यूरोप टूर के दौरान उन्होंने उदय शंकर साहब का शिव-पार्वती Ballet देखा, जिसने उन पर काफ़ी गहरा प्रभाव डाला. 1935 में उन्होंने उदय शंकर का ग्रुप Join किया. 5 साल बाद ज़ोहरा अल्मोड़ा स्थित, उदय शंकर इंडिया कल्चर सेंटर में शिक्षिका बन गईं.

Tribune

पृथ्वी थियेटर में 14 साल तक किया काम

1945 में ज़ोहरा पृथ्वी थियेटर से जुड़ीं और 400 रुपए की मासिक पगार पर काम करने लगीं.

कई फ़िल्मों में किया काम

ज़ोहरा ने चेतन आनंद की ‘नीचा नगर’ में काम किया था. जिसे Cannes Film Festival में Palme d’Or का खिताब मिला था. इसके अलावा ‘धरती के लाल’,’अफ़सर’,’हम दिल दे चुके सनम’, ‘चीनी कम’, ‘वीर ज़ारा’ जैसी फ़िल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया था.

Pinterest

ज़ोहरा ने 60 साल से ज़्यादा तक पर्दे पर अभिनय किया. इतने लंबे समय तक पर्दे पर काम करने वाली वो एकमात्र एक्ट्रेस हैं.

10 जुलाई, 2014 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

उनके विद्रोही स्वभाव और चुलबुलेपन की गवाही देते हैं उनके कहे ये लफ़्ज़-

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

ज़ोहरा सहगल का ज़िन्दगी के प्रति रवैया कम लोगों में देखने को मिलता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल