नौकरी का नाम लेते ही सबका मुंह सड़ जाता है. फ़ेविक़ॉल से भी ज़्यादा मज़बूत उन लोगों की दोस्ती होती है जो नौकरी की बुराई करने में लगे रहते है. मगर लक्ष्मण सबकी नौकरी बेकार नहीं होती है. यानी दुनिया की कुछ जॉब्स ऐसी हैं जिन से नफ़रत नहीं हो सकती. (क्या, क्या, क्या ! …) ठीक है अब ड्रामा बंद करके देख लेते हैं इन नौकरियों की लिस्ट:
1. द्वीप की देखभाल करना
आपको एकदम मस्त द्वीप का ध्यान रखने का, द्वीप की अच्छी-अच्छी तस्वीरें खींचने का और एक Blog पर लिखते रहने का, सिंपल ! इस काम को करने की सैलरी होगी 2,19,27,675 प्रति वर्ष.
इस वीडियो को देखिए जिसमें Ben Southall एक Island Caretaker का जॉब करते हैं. वह Hamilton Island, Great Barrier Reef, Australia के केयरटेकर हैं. वो बताते हैं कि यह दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी है.
ये भी पढ़ें: आप अपनी जॉब से अगर परेशान हैं तो ज़रा इनकी नौकरी देखिए, अपनी वाली अच्छी लगने लगेगी
2. पेशेवर स्लीपर
ऐसे तो सभी पेशेवर सोनेवाले हैं मगर कुछ लोग स्मार्ट हैं जो इसके पैसे लेते हैं. एक पेशेवर स्लीपर की कई क्षेत्रों में ज़रूरत होती है. जैसे- सोते समय दिमाग़ की गतिविधियां और हृदय गति की निगरानी करने के लिए या गद्दे बनाने वाली कंपनियों के गद्दों पर सोकर उन्हें टेस्ट करना. सिर्फ़ सोने के लिए आपको 40 लाख रुपये प्रति वर्ष मिल सकते हैं. (ये है असली ड्रीम जॉब)
3. छुट्टियां मनाने वाले प्रोफ़ेशनल
भला ये जॉब किसको नहीं भाएगा, आप ही बताओ! पर्यटन कंपनियां अपने यहां मिलने वाली सभी सुविधाओं का अनुभव करवाने के लिए छुट्टी मनाने वाले पेशेवरों को बुलाती हैं. ताकि जो लोग पैसा देकर यह अनुभव लेते हैं उन्हें कोई तक़लीफ़ न आए. छुट्टी का छुट्टी ऊपर से प्रति वर्ष 14,61,845 रुपये सैलरी भी.
4. बीयर टेस्टर
बियर सबकी फ़ेवरट होती है. अब अगर आपको इसे पीने के पैसे मिलें तो कैसा रहेगा? आपको बस अलग-अलग बियर के सैंपल टेस्ट करके बताना होगा कि कैसा लग रहा है. इस धांसू जॉब के लिए आपको 35 लाख हर साल मिलेगा.
5. नेटफ़्लिक्स टेगर
नेटफ़्लिक्स कुछ लोगों को हायर करता है ताकी वह टीवी शोज़ और फ़िल्में देखें. उस दौरान वह फ़िल्म की शैली, उसमें आने वाले एक्टर्स, डायरेक्टर्स और अन्य ज़रूरी चीज़ों को टैग करे. यह काम वह पार्ट टाइम पर करवाते हैं. जिसके लिए वह 7,442 रुपये प्रति हफ़्ते देते हैं.
6. चॉकलेट टेस्टर
चॉकलेट किसको पसंद नहीं होती है. बस आपको चॉकलेट चखकर उसकी समीक्षा करनी है इसके लिए आपको 43,85,535 रुपये पार्टी साल मिलेंगे.
7. वॉटर स्लाइड टेस्टर
वॉटर पार्क में आप ने आज तक न जाने कितनी बार स्लाइड किया होगा. आप उस का मज़ा ले सकें उससे पहले वह अच्छे से टेस्ट की जाती है ताकि आप को तक़लीफ़ न हो. इस मज़ेदार जॉब को करने के लिए 16 लाख प्रति महीने मिलते हैं
8. पेशेवर ज़ॉम्बी
यह नौकरी अन्य लोगों को डराने के लिए है. हाल ही में, London Dungeons Experience ने 50 लोगों को ज़ोंबी की तरह तैयार होकर लोगों को डराने का काम दिया है. इसके लिए आपको 4,000 रुपये प्रति घंटे मिलेंगे.
9. किराए का बॉयफ़्रेंड
आपको किसी के प्रेमी की तरह काम करने के पैसे मिलेंगे. Rentafriend.com एक ऐसी ही वेबसाइट है जहां से आप बॉयफ़्रेंड रेंट पर ले सकते हैं. इसके लिए आपको 3,248 रुपये प्रति घंटे मिलेंगे.
इस वीडियो में देखिए कि कैसे एक भारतीय कॉन्टेंट क्रिएटर, सोनल यादव ने कोरिया में एक बॉयफ़्रेंड किराए पर लिया.
10. कंडोम टेस्टर
लोगों तक पहुंचने से पहले कई कंपनियां अपने कंडोम टेस्ट करवाती हैं जिनके लिए वह कंडोम टेस्टर को काम पर रखते हैं. इसके लिए आपको 21 लाख प्रति महीने मिलता है.
बॉस, मैं अब यहां काम नहीं करूंगा !! मैं जा रहा पेशेवर स्लीपर बनने.