किसी भी सफ़र पर जाने से पहले जिस बात की सबसे अधिक टेंशन होती है, वो है बैग पैक करने की. जैसे-जैसे यात्रा का दिन नज़दीक आता है, वैसे-वैसे ठीक से पैकिंग न कर पाने की टेंशन बढ़ती जाती है. आपकी इस परेशानी का हल हैं ये पैकिंग हैक्स, जिन्हें आज़माने के बाद पैकिंग करने की टेंशन फु़र्र हो जाएगी और आपका सफ़र भी आसान हो जाएगा.
Fold करने की जगह Roll करें
कपड़ों को Fold कर रखने पर वो बैग्स में ज़्यादा जगह घेरते हैं. इसकी तुलना में उन्हें Roll कर के रखें. इस तरह आप काफ़ी स्पेस बचा पाएंगे और अपने साथ कुछ एक्स्ट्रा सामान भी कैरी कर सकेंगे.
कपड़ों का चुनाव
अपने कपड़ों का चुनाव अपनी ट्रिप के हिसाब से करें. अगर आप किसी हिल स्टेशन पर जा रहे हैं, तो अपने साथ टी-शर्ट और शॉर्ट्स की जगह गर्म कपड़े लेकर जाएं. अगर किसी बीच वैगरह पर जा रहे हैं, तो वहां आप शॉर्ट्स और टी-शर्ट लेकर जा सकते हैं.
जूतों का सही इस्तेमाल
अव्वल तो जूतों को कैरी करने की जगह उन्हें पहनकर सफ़र पर निकलें. अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं कर सकते, तो जूतों के अंदर भी आप छोटे-मोटे आइटम रख सकते हैं. जैसे जु़राब, सेंट आदि. इस तरह स्पेस तो बचेगा, इनके इधर-उधर बिखरने की भी टेंशन दूर हो जाएगी.
बेल्ट
बेल्ट को आप सूटकेस में राउंड कर रखने की जगह उसे सूटकेस की बाउंड्री के किनारे लगा दें. इस तरह वो कम जगह घेरेगी.
सामान रखने का बेस्ट तरीका
ट्रॉली बैग में सामान रखने का बेस्ट तरीका है भारी सामान को पहियों के पास रखना और हल्के को ऊपर. इस तरह बैग कैरी करने में आसानी होगी.
बारिश से बचने का उपाय
कई बार ट्रैवल करते हुए अचानक बारिश का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में बैग के साथ सामान भी भीगने का ख़तरा रहता है. इससे बचने के लिए पैकिंग करते समय बैग में सबसे ऊपर रेन कोट रखना कारगर साबित होगा.
Toiletry Bags
टूथपेस्ट, रेज़र, तेल आदि रखने के लिए Toiletry Bags का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से इन छोटी-छोटी चीज़ों को बार-बार ढूंढना नहीं पड़ेगा.
ज़िप-लॉक बैग
बर्थ सर्टिफ़िकेट, पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि को ज़िप-लॉक बैग में रखें. इससे सारे डॉक्यूमेंट्स एक जगह रहेंगे.
यूनिवर्सल अडैप्टर
अगर आप अपने साथ लैपटॉप, आईपॉड, हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक रेज़र आदि ले जा रहे हैं, तो यूनिवर्सल अडैप्टर ज़रूर लेकर जाएं.
टूटने वाली चीजों को बचाना
टूटने वाली चीज़ जैसे कैमरा आदि को किसी कपड़े के अंदर फ़ोल्ड कर रखें. इस तरह वो बैग में सेफ़ रहेंगी.
हैप्पी जर्नी.