कहते हैं जो हम दूसरों को देते हैं वही वापस मिलता है. आज वैसा ही कुछ प्रकृति के साथ भी हो रहा है. हम जिस तरह से अपनी लाइफ़स्टाइल में बदलाव लाए हैं वो भले ही हमें स्मार्ट दिखाते हों. मगर वो हमारी प्रकृति और पर्यावरण के लिए दीमक की तरह हैं, जो धीरे-धीरे उसे ख़त्म कर रहे हैं.
अभी वक़्त है अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें तो अभी भी सुधार लाया जा सकता है. अभी भी नष्ट होते पर्यावरण को बचाया जा सकता है.
1. अलग किए RO पानी का उपयोग करें
RO वॉटर फ़िल्टर सिस्टम में पानी फ़िल्टर होने के दौरान काफ़ी पानी बर्बाद हो जाता है. ध्यान इसलिए नहीं जाता क्योंकि वो पाइप बहुत पतला होता है जिससे पता नहीं चलता. मगर इस पाइप के नीचे एक 20 लीटर की बाल्टी रख कर देखिए वो पूरी भर जाएगी. इसी से समझ लीजिए की क़रीब 20 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है. इसलिए अगली बार इस पानी को बहने मत दीजिएगा इसके नीचे बाल्टी रखिए और इस पानी का इस्तेमाल करिए.
2. लीक हो रहे नल को ठीक कराएं
घर में नल से बूंद-बूंद पानी टपकने से भी काफ़ी पानी वेस्ट हो जाता है. इसलिए सबसे पहले पानी के इस रिसाव को रोकने के लिए नल को ठीक कराएं.
3. नहाने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल करें शावर का नहीं
शावर से नहाने में पानी ज़्यादा वेस्ट होता है. क्योंकि उसमें लगातार पानी गिरता रहता है. मगर जब हम बाल्टी का इस्तेमाल करते हैं, तो एक लिमिट में पानी खर्च होता है.
4. मेटल स्ट्रॉ यूज़ करें
प्लास्टिक की स्ट्रॉ की जगह मेटल स्ट्रॉ का इस्तेमाल करें. ये स्ट्रॉ रीयूज़बल होती हैं और इन्हें पोछकर दोबारा इस्तेमाल करें.
5. बोतल और मग का इसतेमाल करें
डिस्पोज़ल की जगह अपनी बोतल और मग का इस्तेमाल करें. डिस्पोज़ल से काफ़ी कागज़ बर्बाद होता है. प्लास्टिक बोतल की जगह मेटल बोतल खरीदें.
6. हेंड ड्रायर यूज़ करें
बाथरूम में जितना हो सके टिश्यू की जगह हेंड ड्रायर का यूज़ करें. इससे पेपर का इस्तेमाल कम होगा. और पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा.
7. कचरे को अलग करें
किचन के कचरे को घर के कचरे से अलग फ़ेकें. इससे आप किचन के कचरे का इस्तेमाल खाद के रूप में कर पाएंगे. आजकल इससे जुड़े कई वीडियोज़ भी आते हैं. क्योंकि रसोई के कचरे में सब्ज़ी और कई तरह की चीज़ें होती हैं जो पौधों के लिए अच्छी होती हैं.
8. अपना कैरी बैग लेकर जाएं
जब भी मार्केट जाएं तो अपना कैरी बैग लेकर जाएं. इससे प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल कम होगा.
9. पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कार पूल लें
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से ईंधन और पैसों की लागत कम आती है. आजकल शहरों में मेट्रो और बस सेवाओं के अलावा कार पूलिंग और शटल का भी ऑप्शन आ गया है.
10. सेकेंड हेंड बुक का इस्तेमाल करें
कुछ लोगों को किसी से न तो बुक लेना अच्छा लगता है और न ही किसी को पढ़ने के लिए देना. क्योंकि उनका अपना एक कलेक्शन होता है. मगर आपको अपनी या अपने बच्चों की किताबों को दूसरों को देना चाहिए. इससे आप पर्यावरण की मदद करने के साथ-साथ किसी ज़रूरतमंद की भी मदद कर पाएंगे. इससे आप पैसों की भी बचत कर पाएंगे.
अब से ऐसा ही करिएगा. Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.