शादी या पार्टी में देसी लुक के साथ स्टाइलिश भी दिखना है, तो साड़ी पहनने के ये 10 स्टाइल Try करना

Akanksha Tiwari

‘साड़ी’ भारतीय सभ्यता के सबसे ख़ूबसूरत परिधानों में से एक है. एक महिला चाहे कितने ही तरह के कपड़े क्यों न पहन लें, लेकिन साड़ी की बात ही कुछ और है. साड़ी महिलाओं के लिए परंपरागत रूप से शालीन ड्रेस समझी जाती है. ये शालीनता ही महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगा देती है, पर वहीं अगर आपने इससे अच्छे से कैरी नहीं किया है, तो मंहगी और अच्छी से अच्छी साड़ी भी बोरिंग लगने लगती है.

इसीलिये आज हम आपको बताते हैं साड़ी ड्रेपिंग के कुछ ऐसे स्टाइल, जिससे शादी हो या पार्टी आप हर जगह किसी स्टार से कम नहीं लगेंगी :

1. मुमताज़ स्टाइल

Freepressjournal

शादी हो या पार्टी अगर भीड़ से हट कर कुछ अलग दिखने का दिल करे, तो आप बीते दौर के इस फ़ेमस स्टाइल को ट्राय कर सकती हैं.

2. धोती लुक

Pinterest

देसी साड़ी पहन कर बिलकुल देसी दिखना चाहती हैं, तो ये स्टाइल सिर्फ़ आपके लिये ही है.

3. बटरफ़्लाई स्टाइल

Pinterest

इस स्टाइल से साड़ी कैरी करना बेहद आसान है और हां इसमें आप ख़ूबसूरत और आकर्षक भी लगेंगी.

4. बेल्टड लुक

Indianexpress

किसी समारोह में बोल्ड दिखने के लिए आप ये लुक अपना सकती हैं. इस तरीके से साधारण से साधारण साड़ी मॉर्डन दिखने लगती है.

5. गुजराती स्टाइल

guid

साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहनने के लिए गुजराती स्टाइल एक बेहतर विकल्प है.

6. ऑल्टर्नट बंगाली लुक

vagabomb

इस स्टाइल की अपनी एक अलग विशेषता है, अगर आप साड़ी के बॉर्डर को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो साड़ी को कुछ इस तरीके से ड्रेप करें.

7. नेक रैप स्टाइल

thegirlatfirstavenue

एक सिंपल सी साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए, आप उसे इस तरीके से रैप कर सकती हैं.

8. पैंट्स लुक

looksgud

ये काफ़ी मॉर्डन लुक है, जिसे अपना कर आप किसी भी पार्टी की स्टार बन सकती हैं.

8. लंहगा स्टाइल

sareeka

ये काफ़ी सिंपल और आकर्षक स्टाइल है. इसी तरीके से आप किसी भी पारंपारिक साड़ी को स्टाइलिश रूप दे सकती हैं.

9. कॉकटेल स्टाइल

pinterest

असल में ये स्टाइल साड़ी के ब्लाउज़ को हाइलाइट करने के लिये होता है, जो कि किसी भी महिला की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

10. डबल पल्लू ड्रैपिंग

pinterest

देसी लुक के साथ-साथ अगर मॉर्डन और स्टाइलिश दिखने की चाहत है, तो ये लुक आपके लिये ही बना है. 

अगर इन स्टाइल्स को ट्राय करने के बाद पार्टी और शादी में तारीफ़े मिलें, तो हमें थैंक्स बोलना मत भूलना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका