ये 10 तस्वीरें आपको बताएंगी कि प्रकृति दर्दनाक घटनाओं को भी आसानी से अपने अंदर समेट लेती है

Nripendra

यह धरती छोटी-बड़ी कई भयावह घटनाओं की गवाह रही है. इनमें भयानक प्राकृतिक आपदाओं से लेकर इंसानों द्वारा मचाए गए उत्पात भी शामिल हैं. वहीं, इतिहास में कुछ ऐसी भी भयानक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनका प्रभाव पीड़ितों के परिवारों के ज़ेहन में आज भी बना हुआ है. विश्व युद्ध ऐसी ही घटना रही है, जिसकी भयावह यादें और तस्वीरें आज भी इंसानों की रूह को कंपा देने का काम करती हैं. 

वहीं, इस बीच इंसानों की रक्षक प्रकृति इन काली यादों को भी मिटाने में सहयोग करती है. कैसे, ये आपको इन तस्वीरों को देखकर पता लग जाएगा. आइये, देखते हैं वो दुलर्भ तस्वीरें जिसमें प्रकृति स्वयं द्वितीय विश्व के अवशेषों को मिटाने में लगी है.

1. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल हुआ यह चाकू उस समय की दर्दनाक घटना को अपने अंदर लिए बैठा है. इसे प्रकृति पूरी तरह मिटाने में लगी है. 

ranker

2. दशकों तक मिट्टी में दफ़न रहे रूसी गोले बारूदों के अवशेष. 

ranker

3. यह बंदूक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किसी सैनिक की रही होगी, जिसे प्रकृति नष्ट करने के पूरे प्रयास में है. 

ranker

4. यह फावड़ा द्वितीय विश्व युद्ध के सैन्य अभियान के दौरान इस्तेमाल किया गया होगा, जिसे प्रकृति ने अब अपने गिरफ़्त में ले लिया है. 

ranker

5. द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिक का हेलमेट जिसे प्रकृति निगलने में लगी है. 

ranker

ये भी देखें : ये 20 तस्वीरें सुबूत हैं कि इस धरती पर प्रकृति से बलवान और कोई नहीं

6. यह भी किसी सैनिक का हेलमेट है, जो उस वक़्त यहां गिरा होगा जब यह पेड़ एक पौधा था. 

ranker

7. ग्रेनेड को निगलता पेड़. 

ranker

8. 75mm Field Gun के खोल को अपने अंदर समाता पेड़. 

ranker

9. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल हुई यह बंदूक जिसे प्रकृति ने वर्षों से जकड़ कर रखा है. 

ranker

10. Maxim Gun का अधिकांश हिस्सा पेड़ निगल चुका है. 

ranker

उम्मीद करते हैं इन सभी तस्वीरों ने आपको ज़रूर प्रभावित किया होगा. इन तस्वीरों को देखकर आपके अंदर क्या विचार आए, हमें कमेंट में जरूर बताएं. 

ये भी देखें : ये 20 तस्वीरें बताती हैं कि प्रकृति के पास हमें हैरान करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका