अमा खां! भोपाल जा रिये हो? तो 10 चीज़ें करना बिल्कुल न भूलना. अम्मा कसम, शहर का नशा नहीं उतरेगा

Sanchita Pathak

एमपी अजब है, सबसे ग़ज़ब है.

मध्य प्रदेश टूरिज़्म के विज्ञापन तो आपने कहीं न कहीं देखे ही होंगे. इतनी Creativity कि क्या कहें! हिन्दुस्तान का हृदय स्थल मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश का दिल यानि भोपाल, यहां की राजधानी.

शोले फ़िल्म के सूरमा भोपाली अगर याद हों, तो खां यहां की बोली का अंदाज़ा लगा ही सकते हो. अपन को बताने की ज़रूरत नहीं.

HT

नमक वाली चाय से लेकर ज़मज़म के चिकन तक, भोपाल तो भोपाल है. यहां एक तरफ़ जहां विकास की सूचक बड़ी-बड़ी इमारतें हैं, वहीं पुराने भोपाल में आज भी मिल जाती है भोपाली संस्कृति.

‘मैं’ को ‘में’ बोलना यहां की ख़ासियत है. प्राकृतिक ख़ूबसूरती का ख़ज़ाना और सुकून है इस शहर में.

अगर आप कभी वहां जायें तो इन 10 चीज़ों/जगहों का लुत्फ़ उठाना बिल्कुल मत भूलना-

1) मनुआभान टेकरी से सारा शहर देखना

Trip Advisor

टेकरी से शहर का नज़ारा- 

Cornbit

लालघाटी स्थित मनुआभान टेकरी भोपाल की सबसे ऊंची जगह है. यहां से सारा शहर देख सकते हो. पास ही ऐयरपोर्ट है, तो फ़्लाइट लैंड करते देखने में भी बहुत मज़ा आता है.

2) बड़े तलाब में नौका-विहार

Wikimedia

Night View- 

Knock Sense

झीलों का शहर कहते हैं भोपाल को. यहां के बड़े तालाब में शाम में नौका-विहार से आपको सुकून और शांति मिलेगी.

3) पुराने भोपाल में चाय

Holidify

पुराने भोपाल में कई दुकानों में उम्दा चाय मिलती है. लेकिन यहां चाय में ज़रा सा नमक भी डालते हैं. सुनकर अटपटा लगा होगा, पर ट्राई कर सकते हैं.

4) बापू की कुटिया या मनोहर में खाना

Trip Advisor
Trip Advisor

भोपाल गये और इन दोनों जगह से मिठाई नहीं खाई, तो क्या भोपाल गए?

5) वीआईपी रोड पर सुबह की सैर

Twitter
Blogspot

बड़ी झील के ऊपर बनी इस सड़क पर सुबह का नज़ारा बेहद ख़ूबसूरत लगता है. राजा भोज की बड़ी सी मूर्ति भी दिख जायेगी. रात में भी ये सड़क बहुत हसीन लगती है.

6) केरवा डैम तक बाइक/स्कूटी से राइड

WordPress

केरवा डैम के आस-पास की जगह को प्रकृति ने काफ़ी शिद्दत से तराशा है. यहां बहुत सारी Adventure Activities का भी लुत्फ़ उठाया जा सकता है. यहां दोस्तों और फ़ैमिली के साथ भोपाली पिकनिक मनाने आते हैं. अगर इसमें दिलचस्पी न भी हो, तो बाइक या स्कूटी उठाओ और यहां पहुंच जाओ. सफ़र भी ख़ूबसूरत लगेगा और मंज़िल भी.

भोपाल में कलियासोत डैम, भदभदा डैम जैसे कई अन्य डैम भी हैं.

7) ताज-उल-मसाजिद में कुछ पल सुकून के बिताना

b’Source- Google’

एशिया की सबसे बड़ा मस्जिद ताज-उल-मसाजिद है. यहां की नक्काशी काफ़ी ख़ूबसूरत है. अगर ऐतिहासिक वस्तुओं में दिलचस्पी है, तो यहां ज़रूर जायें.

8) मानव संग्रहालय में घंटों घूमना

Rahagiri
Rahagiri

197 एकड़ में फैले इस संग्रहालय में आपको मानव के विकास के बारे में पता चलेगा. अगर पुरानी चीज़ों में ज़रा भी दिलचस्पी नहीं है, तो भी आप यहां ज़रूर जायें. आदिमानव के विकास की कहानी देखकर आप भी हैरत में पड़ जायेंगे.

9) न्यू मार्केट से शॉपिंग

Free Press

अब घूमने आये हैं तो कुछ शॉपिंग भी बनती है. न्यू मार्केट बेस्ट जगह है. पुराने भोपाल का बाज़ार भी अच्छा है.

10) शाम में भारत भवन से झील का नज़ारा

Inzio Art

भारत भवन, वो जगह है जहां जाने-माने थियेटर और फ़िल्म कलाकार आपको यूं ही घूमते नज़र आ जायेंगे. यहां नाटक प्रदर्शन किया जाता है. ऐम्फ़िथियेटर की तरफ़ सीढ़ियां बनी हुई हैं, वहां से बड़े तालाब का नज़ारा इतना दिलकश लगता है कि आप अपनी सारी चिंताएं कुछ पलों के लिए भूल जायेंगे.

ये हमारी आंखों से थी वो 10 जगहें, जो आपको नज़रअंदाज़ नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा भी बहुत कुछ है भोपाल में. अगर और गहन जानकारी चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश टूरिज़्म की वेबसाइट भी देख सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे