वाह, वाह करके कर जाते हैं ओवरईटिंग, तो इन 10 तरीकों से इससे छुटकारा पा सकते हैं

Kratika Nigam

सर्दियां शुरू हो रही हैं और सर्दियों के आते ही त्योहार भी दस्तक देने लगते हैं. इसके अलावा सर्दियों में भूख भी बहुत लगती है. इसके चलते बार-बार खाने का मन करता है. कभी-कभी तो ओवरईटिंग भी हो जाती है. मगर आपकी चाहत आपको Overeating से रोक नहीं पाती है, तो अब परेशान न हों. कुछ ऐसे तरीके या टिप्स हैं, जो आपको ओवरईटिंग से बचाएंगे.

webmd

1. ख़ूब पानी पियें

medicalnewstoday

अगर आप ओवरईटिंग से छुटकारा चाहते हैं, तो जितना हो सके पानी पियें, इससे बार-बार भूख नहीं लगेगी.

2. स्ट्रेस ईटिंग न करें

mnn

कुछ लोगों को गुस्सा आने पर वो खाना खाते हैं. तो गुस्से में खाने से बचें, क्योंकि गुस्से में अक़्सर लोग ज़्यादा खा जाते हैं. इसे स्ट्रेस ईटिंग कहते हैं, जिन्हें जल्दी स्ट्रेस हो जाता है वो लोग ऐसा करते हैं.

3. खाने को चबाकर खाएं

jioraja

अगर आप बहुत जल्दी खाना ख़त्म कर देते हैं, तो इसका मतलब है कि आप उसे चबाकर नहीं खाते हैं. क्योंकि खाने को ठीक से चबाकर खाने से खाना अच्चे से पचता है और ओवरईटिंग भी नहीं होती है.

4. भूख लगने पर ही खाएं

giphy

जब भूख लगे तभी खाएं ना कि भूख का टाइम होने पर नहीं और छोटे-छोटे बाइट खाएं.

5. खाने की अवधि में गैप रखें

clevelandclinic

खाना जब भी खाएं उसमें एक बात ध्यान ज़रूर रखें. कि अगर लंच किया है, तो उसके 5 या 6 घंटे बाद ही दोबारा खाना खाएं.

6. खाने पर ध्यान दें

shutterstock

ये तो सुना होगा कि, खाना खाते समय बता नहीं करते. ये बिलकुल सही है क्योंकि जब हम बातचीत करते हुए खाना खाते हैं, तो बातों में ध्यान नहीं रहता और ओवरईटिंग कर जाते हैं, जो समस्या पैदा करती है. इसलिए खाना खाते समय सिर्फ़ खाने पर ध्यान दें.

7. डायटीशियन से सलाह लें

actcuriouseap

अगर आपको कि आदत बार-बार खाने या कुछ भी खाने की है, तो अपने डायटिशियन से सलाह लेकर एक डायट चार्ट बनवा लें.

8. पूरी नींद लें

time

अगर आप सही समय पर सोयेंगे और उठेंगे तो आपके खाने की टाइमिंग भी निश्चित रहेगी और रात में उठकर खाने की आदत भी छूट जाएगी. 

9. नाश्ता ज़रूर करें

fox43

जब हम नाश्ता नहीं करते हैं, तो सारा दिन भूख लगती रहती है. इस चक्कर में जो मिलता है खा लेते हैं. इसलिए सुबह का नाश्ता ज़रूर करें.

10. फ़ाइबर युक्त चीज़ें खाएं

everydayhealth

ओवरईटिंग से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए ख़ूब सारा फ़ाइबर युक्त भोजन करें.

अब मत करना ओवरईटिंग.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे