फ़ोटोग्राफ़ी के शौक़ के चलते एक शख़्स ने बनवाया कैमरे जैसा घर, देखिए इसकी 10 ख़ूबसूरत तस्वीरें

Maahi

शौक बड़ी चीज़ है! इंसान अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ भी कर जाता है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ़ अपने पैशन के लिए जीते हैं. अगर यही पैशन आपका प्रोफ़ेशन बन जाए तो ‘सोने पर सुहागा’ वाली बात हो जाती है. अब कर्नाटक के बेलगाम के रहने वाले रवि होंगल को ही ले लीजिए इन जनाब को फ़ोटोग्राफ़ी का इस कदर जूनून है कि उन्होंने अपना घर भी बिलकुल कैमरे जैसा बनवा लिया है. रवि को बचपन से ही अपने कैमरे में तस्वीरें क़ैद करने के शौक़ रहा है. वो आज भी अपने इस इस शौक को पूरे पैशन के साथ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- उल्लू जैसा दिखता है पर उल्लू नहीं बनाता ये घर, यहां है झील का किनारा, कई सुविधाएं और Free Stay

रवि होंगल की पत्नी का नाम कृपा होंगल है. इनके तीन बच्चे हैं, जिनके नाम Epson, Canon और Nikon हैं. दिलचस्प बात ये है कि रवि ने अपने इस ड्रीम हाउस का का नाम ‘Click’ रखा है. जबकि घर के अलग-अलग कमरों का नाम भी कैमरे के नाम पर ही रखा है. रवि ने अपने सपनों का घर बनाने के लिए न सिर्फ़ पैसे उधार लिए, बल्कि अपना पुराना घर तक बेच दिया.

1- रवि होंगल और कृपा होंगल का शानदार घर शहर की पहचान बन गया है.  


insider

2- इस आलिशान घर के बाहरी हिस्से को लेंस, फ्लैश, शौ-रील और मेमोरी कार्ड जैसा लुक दिया है. 

indianewengland

3- कर्नाटक के बेलगाम का मशहूर ‘Click House’ तीन मंजिला है.  

freepressjournal

4- रवि ने क़रीब 72 लाख रुपये खर्च करके बनाया है ड्रीम हॉउस.  

insider

5- इस आलीशान घर का इंटीरियर कमाल का है.

insider

ये भी पढ़ें- समंदर के किनारे, क्रेन पर बने इस छोटे-से घर में, गार्डन से ले कर बेडरूम और बाथरूम तक सब मौजूद है

6- बालकनी भी बेहद ख़ास तरीक़े से डिज़ाइन की गई है.  

freepressjournal

7- इस घर के कोने-कोने में आपको कैमरे की छाप नज़र आएगी.  

8- छत तक जाने वाली सीढ़ी भी रील के आकार की बनाई गई है  

asiaone

9- पंखे का डिज़ाइन भी कैमरे के आकार का है.  

10- चलिए अब इस ख़ूबसूरत घर का एक वीडियो भी देख लीजिए.  

क्यों कैसा लगा आपको रवि होंगाल का ये जूनून? 

ये भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के 12 सबसे महंगे और आलीशान घर, मुकेश अंबानी का घर भी है इसमें शामिल

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे