कद्दू को प्लेट में देखकर मुंह सिकोड़ते हो, तो इसके ये 11 फ़ायदे जान लो

Kratika Nigam

कद्दू का नाम सुनते ही बच्चे हों या बड़े सबके मुंह कद्दू जैसे बन जाते हैं यानि गुस्से में फूल जाते हैं. मगर जिस कद्दू को देखकर आप मुंह बनाते हैं उसके फ़ायदे जान लोगे न तो मुंह बनाना छोड़ दोगे. सीताफल, काशीफल और कुम्हड़ा के नाम से भी इसे जाना जाता है. इसमें सैचुरेटेड फ़ैट नहीं होता है. इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम रहती है. साथ ही इसमें डायटरी फ़ाइबर और बीटा-कैरोटिन होता है, जिससे विटामिन-ए मिलता है. 

fns

ये रहे इसके फ़ायदे:

1. दिमाग़ को शांत रखे

medium

कद्दू में होने वाले मिनरल्‍स दिमाग़ की नसों को शांत कर उसे रिलैक्स रखता है.

2. हार्ट पेशेंट के लिए उपयोगी

upi

कद्दू खाने से कोलेस्ट्राल कम होता है, इसलिए ये हार्ट पेशेंट के लिए बहुत लाभदायक होता है.

3. बुखार ठीक करे

clevelandclinic

कद्दू को डंठल की ओर से काटकर तलवों पर रगड़ने से बुखार ठीक होता है. साथ ही बदन दर्द में भी राहत मिलती है. 

4. आयरन से भरपूर

ndtv

अगर आप में आयरन की कमी है, तो आपको कद्दू ज़रूर खाना चाहिए. क्योंकि आयरन की कमी से एनीमिया होने का डर रहता है. कदूद महिलाओं को ज़रूर खाना चाहिए. कद्दू के बीज भी आयरन, ज़िंक, पोटैशियम और मैग्नीशियम के अच्छे स्रोत हैं.

5. त्वचा और बालों के लिए

jagran

कद्दू में जीआ स्कैनटिन एंटीऑक्सिडेंट होने के साथ-साथ विटामिन ए भरपूर होता है. ये त्वचा को अल्ट्रा वायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचाकर नए सेल्स बनाता है. इससे आपकी त्वचा और बाल दोनों हेल्दी रहते हैं.

6. डायबिटीज़ पेशेंट के लिए

thehealthy

कद्दू खाने से ब्लड शुगर ठीक रहती है. इसीलिए डॉक्टर डायबिटीज़ के पेशेंट को कद्दू खाने की सलाह देते हैं. कद्दू खाने से शरीर का इन्‍सुलिन लेवल भी बढ़ता है.

7. प्रोस्टेट कैंसर से बचाव

mass

कद्दू में कैरोटीनॉयड्स और ज़िंक भरपूर मात्रा में होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और प्रोस्टेट कैंसर से बचाता है. 

8. वज़न कम करता है

thehealthy

बढ़ते वज़न ने परेशान कर रखा है, तो कद्दू खाना शुरू करें. इसमें कैलोरी कम होती है और फ़ाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, इसलिए ये वज़न घटाने में सहायक होता है.

9. कद्दू के बीज के गुण

greenblender

कद्दू के बीज में विटामिन सी और ई, आयरन, कैलशियम मैग्नीशियम, फ़ासफ़ोरस, पोटैशियम, ज़िंक, प्रोटीन और फ़ाइबर होता है. ये दिमाग़ के साथ-साथ कई बड़ी बीमारियों का रामबाण इलाज है.

10. कद्दू के छिलके में भी जादू

jdprovidore

कद्दू के छिलके में एंटीबैक्टीरिया तत्व होते हैं, जो संक्रमण फैलाने वाले जीवाणुओं से रक्षा करते हैं.

11. कद्दू का जूस

ficticiouslydelicious

कद्दू के जूस में ज़िंक की अच्छी मात्रा होती है. इससे ऑस्टियोपोरोसिस में राहत मिलती है. ये हड्डियों से जुड़ी समस्याओं को जन्म देता है. इस बीमारी में कद्दू के जूस का सेवन करें.  

बहुत फ़ायदेमंद है ये कद्दू.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका