किचन के काम को बेहद आसान बना देंगे, ये 11 Food Prep Hacks

Kratika Nigam

जो लोग खाना बनाते हैं, उसका दर्द वही जानते हैं. कभी सब्ज़ी बनाने में हाथ कट जाना, तो कभी प्याज़ काटते समय रोना. और कहीं कुछ स्पेशल बनाना हो तो आधा समय तो तैयारी करने में ही निकल जाता है. इस दौरान आप इतना थक चुके होते हैं कि अपना बनाया खाना भी खाने का मन नहीं करता है. मगर छोटे-छोटे Hacks का पता हो, तो आप बिना किसी नुकसान के कम समय में अच्छा खाना बना पाएंगे. 

campbells

ये रहे वो Food Prep Hacks:

1. पनीर को बिना फैलाए घिसें

timeincuk

फ़ेंटिना और ताज़ा मोज़ेरेला जैसे Semi soft Cheese को घिसने से पहले 30 मिनट के लिए फ़्रिज में रख दें. इससे पनीर इधर-उधर फैलेगा नहीं.

2. पनीर को आसानी से काटें

crosscast

पनीर को पूरा मिक्स होने से बचाने के लिए बटरनाइफ़ से काटें. क्योंकि Brie (एक प्रकार का पनीर) और बकरी के दूध का पनीर बहुत नरम होता है.

3. प्याज़ काटते समय आंसू नहीं आएंगे

cloudinary

प्याज़ को काटने से पहले फ़्रिज में रख दें. इसके अलावा प्याज़ काटते समय मुंह में एक टुकड़ा ब्रेड का रख लें.  

4. जार के ढक्कन को आसानी से खोलें

wikihow

टाइट बंद जार के ढक्कन को खोलने के लिए, ढक्कन पर रबर बैंड लपेट दें और फिर ट्राई करें. फिर भी न खुले तो एक और रबरबैंड को एक छोटे कपड़े के साथ कवर करें और दोबारा कोशिश करें. 

5. छाछ का सामान न होने पर घर पर छाछ बनाएं

biggerbolderbaking

दूध में एक चम्मच सिरका और नीबूं डालें. इससे दूध फट जाएगा, लेकिन ये छाछ के जैसा गाढ़ा और मक्खनदार नहीं होगा. मगर इससे पैनकेक और ब्रेड बनाया जा सकता है.

6. एक फ़्लैश में मक्खन को नरम करें

puckarabia

मक्खन को फ़टाफ़ट नरम करने के लिए इसे पनीर के साथ कद्दूकस कर लें या इसे एक रोलिंग पिन से दबाएं. इससे मक्खन जल्दी फैलने योग्य और मिक्सेबल हो जाएगा.

7. बटर को सॉफ़्ट करें

googleapis

एक और तरीके से मक्खन को सॉफ़्ट कर सकते हैं. मक्खन की एक स्लाइस के 8 टुकड़े कर लें. और सतही जगह पर किचन में इस्तेमाल होने वाले चमचे या बटरनाइफ़ से दबाएं.

8. पिघले हुए बटर को सख्त करें

rd

मक्खन को छोटे कटोरे में रखकर उसमें बर्फ़ या ठंडा पानी भर दें. मक्खन पहले जैसा जम जाएगा. 

9. गुड़ या शहद को चम्मच में चिपकने से बचाएं

marfeel

चम्मच में गुड़ या शहद को निकालने से पहले उसमें गर्म पानी या खाना पकाने वाले तेल को लगा लें. इससे चम्मच में नहीं चिपकेगा. 

10. De-Crystallize शहद

lynnskitchenadventures

शहद के जम जाने पर पांच से 10 मिनट के लिए शहद के डिब्बे को गर्म पानी के कटोरे में रखें. इससे वो पिघल जाएगा. 

11. चेरी टमाटर को एक साथ आधा काटें

ytimg

चेरी टमाटर को दो ढक्कन के बीच रखकर आराम से काटें. इसके लिए किसी बड़े कंटेनर का ढक्कन या फिर किसी अच्छे टिफ़िन के ढक्कन का इस्तेमाल करें. 

कमाल के हैं ये किचन हैक्स! इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका