अगर डैंड्रफ़ के कारण Itchy Scalp से हैं परेशान, तो इससे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 11 टिप्स

Kratika Nigam

बालों की जड़ों में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे गर्मियों में ज़्यादा पसीने के चलते, बालों में ज़्यादा रूसी हो जाने से या फिर ठंड में Scalp के ड्राई होने से. कभी-कभी ये खुजली इतनी बढ़ जाती है कि इरीटेशन होने लगती है. अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो इससे बचा जा सकता है. 

juvetress

1. शैम्पू के इस्तेमाल से बचें

arenacreativehair

शैम्पू में होने वाले सर्फे़क्टेंट (डिटर्जेंट) सोडियम लॉरथ सल्फे़ट या सोडियम लॉरिल सल्फे़ट केमिकल स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे जलन और खुजली बढ़ती है.

2. ठंडे पानी से धोएं

athomediva

बालों में शैम्पू और कंडीशनर करने के बाद इसे ठंडे पानी से धोएं.

3. सिलिकॉन से बचें

draxe

सिलिकॉन स्किन के अंदर तो नहीं जाते, लेकिन बाहरी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं और बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है.  

4. ग्लू का इस्तेमाल न करें

ytimg

ग्लू या किसी भी प्रकार का लिक्विड बालों को नुकसान पहुंचाता है. इससे बालों के ख़राब होने का डर रहता है. 

5. ऑयलिंग करें

swarajyaindia

ड्राई स्कैल्प से बचने के लिए बालों में अच्छी तरह से तेल से मसाज करें. फिर कुछ देर रखने के बाद बालों को धो दें.

6. विग न लगाएं

bravotv

जितना हो सके विग और कैप के इस्तेमाल से बचें. क्योंकि इससे बालों की जड़ों में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है और वो बेजान होने लगती हैं.

7. कंघी करें

forbabs

अगर आपने सब कुछ ट्राई कर लिया है फिर भी Itching से राहत नहीं मिली है, तो बालों को ब्रश करें इससे बालों में होने वाली रूसी निकलेगी और धीरे-धीरे इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

8. स्कैल्प को स्क्रब करें

getthegloss

बालों की जड़ों में स्कैल्प स्क्रब करें. इससे जड़ों में जमने वाली पपड़ी हटेगी और ऑक्सीजन पहुंचेगा.

9. डैंड्रफ़ से बचें

rafichowdhury

ये ध्यान दें कि जो भी शैम्पू इस्तेमाल कर रहे हैं, वो डैंड्रफ़ को दूर करने वाला हो. क्योंकि इन शैम्पू में Anti-Fungal या Anti-Microbial तत्व होते हैं, जिनसे डैंड्रफ़ दूर होता है. 

10. अच्छे से केयर करें 

shopify

सुंदर बाल और हेल्दी स्कैल्प के लिए अच्छे से केयर करें. ऑयलिंग, ब्रशिंग और समय-समय पर हेयर ट्रीटमेंट करते हैं. इससे स्कैल्प पर किसी भी तरह की गंदगी नहीं जमेगी और बालों को बढ़ने में भी आसानी होगी.

11. एक्सपर्ट से सलाह लें

womenhairloss

अगर स्कैल्प में ज़्यादा खुजली या लाल पन है, तो ये Psoriasis का लक्षण हो सकता है. इसलिए तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह करें.  

स्कैल्प से जुड़ी समस्या का ज़बरदस्त समाधान हैं ये. इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका